Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत सामाचार से एम. हामिद ईज्जी की रिपोर्ट।

आलोट ।  पुलिस अधीक्षक जिला रतलाम अमित कुमार व्दारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है । जिसके अंन्तर्गत पुलिस अधीक्षक रतलाम  अमित कुमार भा.पु.से. के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व एसडीओपी आलोट शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन मे थाना आलोट के थाना प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह चौहान के नतृत्व में टीम गठित की गयी थी।

निरीक्षक शंकर सिंह चौहान के नेतृत्व मे गठित टीम को मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर मुँज कच्चे रस्ते रेलवे पटरी के पास से आरोपी भमर सिंह पिता गिरधारी डामोर उम्र 30 वर्ष निवासी बरमंडल थाना राजोद जिला धार को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए उसके कब्जे वाली इंडिगो कार क्रमांक MP 43 MG 7777 की तलाशी लेते तीन प्लास्टिक के कट्टो में भरा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल वजनी 51 किलो 480 ग्राम मिलने पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना आलोट पर अपराध क्रमांक 615/24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को न्यायालय पेश कर पी आर प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा खरीदने बेचने व अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जाकर विवेचना की जा रही है।

जप्त मशरूका 1. तीन प्लास्टिक के कट्टों में भरा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल वजनी 51 किलो 480 ग्राम कीमती 1 लाख 2 हजार रुपए। 2. घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की इंडिगो कार क्रमांक MP 43 MG 7777 कीमती 4.5 लाख रुपए गिरफ्तारआऱोपी भमर सिंह पिता गिरधारी डामोर उम्र 30 वर्ष निवासी बरमंडल थाना राजोद जिला धार है।  सरहानीयभूमिका निरीक्षक शंकर सिंह चौहान, सउनि अशोक चौहान, आर 549 राजेश चौधरी, आर 400 अभिनंदन, आर 241 अंकित काला की मुख्य भूमिका व प्र आर 26 कमलेश भंडारी, आर 604 कमल सिंह, आर 675 थॉमस भाभर, सैनिक 1088 शाहरुख का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post