अग्री भारत समाचार से शब्बीर मर्चेंट की रिपोर्ट ।
नानपुर । दाऊदी बोहरा समाज के अगाध श्रद्धाकेंद्र धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब ने आज गुजरात के दुम्मस (सुरत) में नानपुर बोहरा समाज के वरिष्ठ समाजसेवी ताहेरी भाई मर्चेंट (बावा) को शेख़ (हदियत शरफ़) की उपाधि से अलंकृत कर शेख़ की पगड़ी पहनाई । शेख़ ताहेरीभाई मर्चेंट (सैफ) को हदीयत मिलने पर परिजनो एवम् समाज के लोगों में हर्ष व्याप्त है । समाज के वयोवृद्ध शेख़ अकबरभाई, शेख हुसैनीभाई, ज्येष्ठ भ्राता शेख़ शब्बीरभाई मर्चेंट वाली मु. ख़ुज़ैमाभाई राज, मुल्ला कैज़ारभाई दाऊदी, मु. हुसैनीभाई राज, शाकिरभाई जाना, फखरीभाई, मुल्ला इक़बालभाई, मोहम्मदीभाई मर्चेंट, ख़ुजैमाभाई मर्चेंट, वरिष्ठ पत्रकार मुल्ला शफ़क़त दाऊदी, शब्बीरभाई खेड़ी, हुजैफा मर्चेंट, युसुफ लाला, शब्बरभाई बांसवाड़ा, समाजसेवी डॉ. रामेश्वरजी गुप्ता, पत्रकार प्रदीप क्षीरसागर, मनीष माली, जितेंद्र राज वाणी, जितेंद्र प्रसाद वाणी, हाजी सिराजुद्दीन पठान, अब्दुल अज़ीज़ शेख सहित अनेकों ग्रामीणों ने धर्मगुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए शेख़ ताहेरभाई को मुबारकबाद पेश की।
Post a Comment