Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट

मेघनगर । पुण्य सम्राट गुरुदेव श्रीमद विजय जयंतसेन सुरीश्वरजी महाराज साहब द्वारा स्थापित एवं वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य भगवंत के आशीर्वाद से संचालित अखिल भारतीय श्रीराजेंद्र जैन महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती प्रेमाबेन गांधीमुथा बंगलौर, राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती संगीता पोरवाल आगामी 22 अक्टूबर को अपनी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ मेघनगर पधार रहे है।

उक्त जानकारी देते हुए महिला परिषद मेघनगर की प्रचार मंत्री वर्षा जैन और सपना सेठ ने बताया कि महिला परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में इनका दल दिनांक 19 अक्टूबर से दिनांक 25 अक्टूबर तक मध्यप्रदेश की विविध शाखाओ में प्रवास कर महिला परिषद के संगठन को सुदृढ़ करने संबंधित, पाठशाला अवलोकन, पुण्य सम्राट सूत्र ज्ञान अभिवृद्धि योजना आदि को लेकर बैठक संपन्न करेंगे।

साथ ही महिला परिषद मेघनगर की मीडिया प्रभारी खुशी मुथा और पूजा कावड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रवास कार्यक्रम में दिनांक 22 अक्टूबर राष्ट्रीय पदाधिकारी मेघनगर आगमन को लेकर स्थानीय शाखा अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता कावड़िया के नेतृत्व में परिषद की बैठक आयोजित की गई, जिसमे सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि, राष्ट्रीय पदाधिकारियों के आगमन पर उनकी उपस्थिति में नवनियुक्त महिला परिषद के शपथविधि समारोह का आयोजन किया जाएगा।

महिला परिषद की सचिव श्रीमती अलका लोढ़ा ने बताया कि भारतभर में 275 से अधिक महिला परिषद की शाखा है और ऐसी महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष बंगलौर निवासी श्रीमती प्रेमाबेन गांधीमुथाजी प्रथम बार मेघनगर पधार रहे है, जिनका स्वागत भी श्रीसंघ, परिषद और ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post