संपादक मोहम्मद अमीन✍️
इंदौर । कुरैशी कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर पर बेबी रहनुमा खान द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड अंग्रेजी अल्फाबेट ए टू ज टाइपिंग का तोड़ा गया जिसमें गूगल पर सर्च करने पर वर्ल्ड रिकॉर्ड 3.25 सेकंड का दर्ज है वही रहनुमा द्वारा 2.44 की स्पीड के साथ पिछला रिकॉर्ड तोड़ा जो की खजराना क्षेत्र में कक्षा आठवीं की छात्रा हैं अभी तक की सबसे तेज गति से टाइपिंग करने वाली बन गई है जिसके लिए कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा एवं समाजजन द्वारा उन्हें बधाई दी गई और वाकई में उनके द्वारा यह उपलब्धि हासिल करना हर किसी के बस की बात नहीं है पूरी एबीसीडी को बिना गलती के 3 सेकंड से भी काम में लिख देती है वाक्य में यह काबिले तारीफ और यह उपलब्धि उन्होंने मात्र तीन से चार माह की अभ्यास कर कर पाई है ऐसे तो इंस्टिट्यूट तीन और लड़के लड़कियां हैं जिन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रेक किया है कुरैशी कंप्यूटर के संचालक द्वारा यहां जानकारी दी गई की 20 साल के उनके करियर में पहली बार इतनी तेज एफजेड पूरी टाइप कर देती है पलक झपकते हैं पूरे एबीसीडी टाइप करना यह एक बहुत गर्व की बात है इतनी तेज स्पीड से चलने के लिए बहुत मेहनत लगती है और बहुत प्रेक्टिस की जरूरत होती है जो उन्होंने इतनी कम उम्र में हासिल कर आई इसलिए उनको बहुत-बहुत बधाई.
रहनुमा आगे पढ़ना चाहती है परंतु उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है वह चाहती है कि मैं आगे पढ़ लिखकर देश का नाम रोशन करूं
ऐसी दशा में समाज सेवा को आगे आना चाहिए और उस बच्ची जो मेघावी छात्र के रूप में पढ़ाई कर रही है उसकी मदद करना चाहिए साथ ही वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सनवर पटेल को भी संज्ञान लेना चाहिए कि वह भी इस बच्ची के लिए स्कॉलरशिप उपलब्ध कारण ताकि बच्ची आगे पढ़ाई कंटिन्यू कर सके और अपने देश का नाम रोशन कर सके । वर्तमान में बेबी रहनुमा खान खजराना के अल फलाह हायर सेकेंडरी स्कूल में अपनी शिक्षा हासिल कर रही है।
Post a Comment