अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मु. शफाकत दाऊदी की रिपोर्ट्स ।
आलीराजपुर । जिले के नानपुर जैन मंदिर में जैन समाज पुराणिक परिवार द्वारा आज पर्व पर्युषण के अंतिम दिन सुबह पूजा आरती की गई और शाम को प्रतिक्रमण किया गया प्रतिक्रमण करने के बाद जैन मंदिर में भगवान मनमोहन पारसनाथ की आरती करने के बाद साल भर में जो भी गलती किसी के प्रति द्वेष के लिए क्षमा याचना करते हैं और एक दूसरे से हाथ जोड़कर मिच्छामी दुक्रम बोलते हैं पुराणिक परिवार द्वारा तपस्या की जा रही है खुशबू जैन 8 एकसना प्रीतेश जैन 7 एकसना और पल जैन 5 एकसना की तपस्या की गई आज प्राचीन जैन मंदिर में मनमोहन पारसनाथ भगवान महा आरती का लाभ नानपुर के पुराणिक परिवार लिया है आज भगवान मनमोहन पारसनाथ की आगी भी बहुत सुंदर पुजारी नवीन भाई ने बनाई ।
Post a Comment