Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

 अग्री भारत समाचार से पंकज जैन की रिपोर्ट

झाबुआ । कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मेघनगर क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण खाल खांडवी ग्राम में तालाब की पाल टूटने से हुए नुकसान का जायज़ा लिया गया । कलेक्टर द्वारा डूब प्रभावित क्षेत्र के घरों का निरीक्षण किया , पानी के कारण प्रभावित घरों में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं होना पाना गया , समस्त डूब प्रभावित घरों में होने वाले नुकसान का आरबी सी 64 प्रकरण के माध्यम से मुआवजा प्रकरण 3 दिवस के भीतर स्वीकृत करने हेतु निर्देशित किया , इसी के साथ एसडीएम मेघनगर को राहत शिविर लगाया जाकर समस्त प्रभावित लोगों के भोजन एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था नजदीकी स्कूल एवं पंचायत भवन में किए जाने हेतु निर्देशित किया। इसी के साथ समस्त जमीनी अमले की तैनाती हेतु मुस्तैदी के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया जिसके कि किसी भी प्रकार की जनहानि ना हो ।आज अतिवृष्टि होने से इंदौर से एसडीईआरफ की एक टुकड़ी बुलवाई गई है , जिसकी तैनाती विकेंद्रीकृत कर समस्त अनुविभाग स्तर पर की गई है जिससे रिस्पॉन्स टाइम कम रहे। आज सुबह से हो रही बारिश को देखते हुए जिले में जनहानि का एक भी केस रिपोर्ट नहीं हुई हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post