Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से पंकज जैन की रिपोर्ट

झाबुआ l नगर मे  दिनांक 15/09/2024, रविवार को मिलादुन नबी  हज़रत पैग़म्बर मोहम्मद साहब (स.आ.व.) के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रातः 9 बजे बोहरा समाज झाबुआ द्वारा एक भव्य चल समारोह निकाला गया। यह समारोह दिलीप क्लब ग्राउंड से शुरू होकर बस स्टैंड, थांदला गेट, चंद्र शेखर आज़ाद मार्ग, लक्ष्मी बाई मार्ग, राजवाड़ा चौक, नेहरू मार्ग, सुभाष मार्ग, सरदार भगतसिंह मार्ग से गुजरता हुआ बोहरा मस्जिद पर समाप्त हुआ।

इस चल समारोह में इज़्ज़ी स्काउट ग्रुप झाबुआ के बैंड ने आकर्षक प्रदर्शन किया। साथ ही समारोह में दो एस्कॉर्ट पायलट, 5 घुड़सवार, मदरसा हतिमिया के बच्चे, जनाब आमिल साहब मुल्ला हुसैन भाई खुमुसी, वाली मुल्ला शैख़ नुरुद्दीन भाई पिटोलवाला, शैख़ कुतुबुद्दीन भाई पिटोलवाला, मुल्ला मुर्तज़ा पिटोलवाला, मुल्ला अली अकबर बोहरा, अब्बास भाई झाबुआवाला, ताहेरी बोहरा, होज़ेफा बोहरा, हुसैन पिटोलवाला, अम्मार झाबुआवाला आदि समाज के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

चल समारोह का विभिन्न स्थानों पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया, और इसमें शामिल बच्चों को चॉकलेट वितरित की गईं। कैथोलिक मिशन स्कूल पर फादर साहब द्वारा स्वागत किया गया, इसके अलावा चिंतामणि गणेश मित्र मंडल, पेंशनर एसोसिएशन, प्रदीप सोनी, निर्मल मेहता और मनोज मेहता, सनातन हिंदू सर्व समाज, सकल जैन समाज, दर्जी समाज, बाबू भाई मित्र मंडल, अभिमन्यु भाई और बिट्टू भाई मित्र मंडल द्वारा भी स्वागत किया गया। सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष  संजय कांठी और उनके साथ पंकज मोगरा भी स्वागत में उपस्थित थे। समारोह के दौरान, बोहरा समाज के शबाब अल ईद इज़ ज़हबी के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर कुल 153 मीठे नीम के पौधे वितरित किए और झाबुआ में बेहतर और हरे पर्यावरण के लिए एक पहल का संदेश दिया। समारोह का समापन बोहरा मस्जिद पर हुआ, जहां इसके बाद खुशी की मजलिस आयोजित की गई। इस मौके पर सैयेदना साहब की लंबी उम्र की दुआ मांगी गई और उनके बताए सन्देश को आमिल साहब द्वारा समाज के सभी लोगों के सामने रखा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post