अग्री भारत समाचार से इब्राहिम रिज़वी की रिपोर्ट।
बड़वानी । रविवार को ईद मिलादुन्नबी का पर्व बोहरा समाज ने हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया । सैफी मस्जिद से शनिवार को रात्रि 9 बजे आमिल साहब शेख़ शब्बीर भाई नजमी की सदारत मे जुलूस निकाला गया । मिलादुन्नबी की पूर्व संध्या पर समाज के 52 वे धर्मगुरु डॉ सय्यदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन मौला (रि.अ.) एवं 51वें धर्मगुरु डॉ सय्यदना ताहेर सैफुद्दीन मौला (रि.अ.)की रिकार्डेड वाअज का प्रसारण हुआ । स्क्रीन पर मौला के दीदार करते ही समाजजनों की आंखो से आंसु बह निकले । जिसमे मौला ने फरमाया कि पेंगबर मोहम्मद साहब सभी के लिए रहमत का सबब बन कर आए । मौला ने मोहम्मद रसुल्लाह साहब के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए समाजजनों से रसुल्लाह के बताये हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया ।
वाअज पश्चात सैफी मस्जिद से जेनी स्काउट दल के सदस्य वाद्ध यंत्र पर सुमधुर धून बिखेरते हुए मार्च पास्ट कर रहे थे । जुलूस मे मदरसा पंजतनिया के छात्र छात्राए भी शामिल हुए । जुलूस मे अंजुमन ए नजमी जमात के पदाधिकारी व विभीन्न संस्थाओं के पदाधिकारी के साथ समाजजन शामिल हुए । जुलूस मे समाज के लोग नारा ए तकबीर अल्लाह हो अकबर , मिलादुन्नबी मुबारक हो , सय्यदना मुफद्दल सैफूद्दीन जिंदाबाद , फातेमी दावत जिंदाबाद ,हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। जुलूस सैफी मस्जिद से बोहरा मोहल्ला मे इवान ए फ़ख़री पहुंच कर समाप्त हुआ ।
Post a Comment