Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से एम . ईज्जी की रिपोर्ट।

आलोट  ।  इस्लाम में सबसे बड़ी ईद ईदें अकबर के नाम से जाना जाता है आज ही के दिन इस्लाम के सिपेहसालार  पैगंबर मोहम्मद साहब अ,स,का जन्म हुआ पैगंबर साहब के जन्मदिन के उपलक्ष में आलोट दाऊदी बोहरा समाज द्वारा विगत दों रोज से खुशी के प्रोग्राम संचालित किए जा रहा है शनिवार रात को बुरहानी मस्जिद आलोट में सैयदना साहब के प्रवचन सुने  गए कुरान मजीद की तिलावत के साथ सैयदना साहब के उम्र दराज जी की दुआ की गई वहीं रविवार सुबह बोहरा बाखल विट्ठल मंदिर से एक चल समारोह निकाला गया विट्ठल मंदिर पर वार्ड पार्षद बालकृष्ण कुंवारियां द्वारा जनाब आमिल साहब शेख़ युसुफ भाई कागज़ी मन्दसौर वाला  एवं समाजजनों का स्वागत किया चल समारोह बाजार के मुख्य मार्ग से होता हुआ नगर परिषद से वापस बोहरा मस्जिद में आकर समापन हुआ बैंड के साथ युवा पैगंबर मोहम्मद साहब अ स की शान में नात एवं कलाम पढ़ते हुए देश भक्ति के नारे लगा रहे थे राष्ट्रीय ध्वज के साथ बच्चे देश भक्ति भाईचारे स्वच्छ भारत के नारे लग रहे थे ।

सैयदना साहब का या संदेश हरा भरा हो भारत देश चल समारोह का नेतृत्व जनाब आमिल साहब शेख़ युसुफ भाई  कागज़ी द्वारा किया जा रहा था जहां मौजूद शेख मोहम्मद भाई खमोशी, शेख शब्बीर भाई सैफी, मुल्ला तेहकुम भाई, शाकीर भाई टी जी, अजीज भाई,इदरीस भाई,सायकल वाला, शब्बीर भाई पर्वत वाला, हातिम भाई कपड़िया, मोईज भाई लोखण्ड, वाला, मुफद्दल भाई टेन्ट वाला,खुजेमा भाई राजा अब्दुल्ला भाई, ज़फ़र भाई, केजार भाई अब्बास भाई शुज वाला एवं सभी समाज जन उपस्थित रहे वही  पुलिस प्रशासन बुरहानी गार्ड के युवा राज स्काउट के सदस्य व्यवस्था में रहे उक्त जानकारी प्रेस रिपोर्टर मुर्तजा हामिद ईज्जी ने दी

Post a Comment

Previous Post Next Post