Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

 अग्री भारत समाचार से विशेष संवाददाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट ।

नानपुर । ग्राम के माली मोहल्ला स्थित विद्युत पोल के खतरनाक स्थिति में होने से अचानक दुर्घटना संभावित है ।ग्राम के मध्य भाग में माली मोहल्ला स्थित चौक में महीनों से एक विद्युत पोल आधा झुक गया है ,जिस पर हर तरफ से विद्युत लाइन का भार बना हुआ है। उक्त चौक में नियमित तौर पर सामाजिक, धार्मिक और अन्य आयोजन होते रहते हैं। भीड़ भाड़ वाला इलाका और साप्ताहिक बाजार के दिन भारी चहल-पहल वाला स्थान होने के करण किसी भी दिन विद्युत पोल के धराशाई होने से कोई गंभीर जनहानि के साथ  हादसे की आशंका बनी रहती है। उक्त विद्युत पोल को सुरक्षित और सीधा करने के लिए स्थानीय रहवासियों ने अनेक बार विद्युत कर्मियों से लगाकर विद्युत कार्यालय में भी अपील की किंतु एक गैर तकनीक तरीके से सपोर्ट में टेका  लगा दिया गया जो नाकाफी हे,नीचे से टूट चुका खंबा कभी भी धराशाई हो सकता है। आगामी नवरात्रि उत्सव पर इस स्थान पर गरबा रास का बड़ा आयोजन हर वर्ष की तरह किया जाएगा ,जिसको लेकर आसपास के रहने वाले ग्रामीण भयभीत और आशंकित है । विद्युत मंडल को शीघ्र ही उक्त पॉल को बदलने की प्रक्रिया करना चाहिए वरना लापरवाही के बाद बड़ा और गंभीर जनहानि से जुड़ा हादसा  होने की पूरी संभावना बनी हुई है। वही खंडवा बड़ौदा रोड पर खुले तार की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई वही खुलेतार के पास मंदिर सार्वजनिक स्थान होने के बाद भी जिमेदार बिजली विभाग ध्यान नही दे रहा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post