अग्री भारत समाचार से एम: हामिद ईज्जी की रिपोर्ट।
आलोट । स्वामी विवेकानंद रक्त सेवा समिति के तत्वधान में रक्तदान शिविर गांव गांव पहुंच रहे स्वामी विवेकानंद रक्त सेवा समिति के सदस्य सितंबर महीने के कैंप की संख्या और रक्तदान कैंप 8 सितंबर को कृषीव धाकड़ खाचरोद के जन्मदिन पर 65 यूनिट प्राप्त हुईं जिसमे रक्त संग्रहण टीम सिविल अस्पताल रतलाम को दिया गया.! 14 सितम्बर ग्राम बंजारी शिव शक्ति व्यामशाला के सहयोग से 25 यूनिट समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से प्राप्त हुआ रक्त संग्रहण टीम मेडीकल कॉलेज रतलाम को दिया गया।
15 सितम्बर ग्राम नेगरून मैं रुद्राक्ष के जन्मदिन के अवसर पर 25 यूनिट रक्तदान हुआ जिनमे रक्त संग्रहण टीम सिविल अस्पताल मंदसौर को दिया गया, 28 सितंबर वीर भगत सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर ग्राम बुरानाबाद में 35 यूनिट प्राप्त हुआ रक्त संग्रहण टीम सिविल अस्पताल रतलाम को दिया गया हर वक्त आम जनता के लिए स्वामी विवेकानंद के युवा रक्त सेवा देने के लिए हर मौसम में पहुंच जाते हैं रक्त सेवा समिति के सदस्यों ने आम जनता से रक्तदान के लिए तात्पर्य रहने की बात कही।
Post a Comment