अग्री भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । थांदला से 10 किमी दूर ग्राम झापादरा में संत माइकल का पर्व झाबुआ डायसिस के बिशप पीटर खराड़ी के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया वर्षा के दृष्टिगत रखते हुए जुलूस पुराने चर्च स्थल से नहीं लाते हुए स्कूल परिसर में ही निकाला गया मिस्सा पूजा समारोह में बिशप पीटर खराड़ी के साथ पल्ली पुरोहित फादर मैथ्यू मारिया सूूसाई थांदला से फादर लुकास डामोर और झापादरा के सहायक पल्ली पुरोहित जयमन लाकरा उपस्थित थे। मुख्य याजक बिशप पीटर खराड़ी ने समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हम यहां पवित्र यूखरिस्त समारोह में भाग लेने आते हैं हमें समय पर उपस्थित होना चाहिए और पूरे आध्यात्मिक तैयारी के साथ आना चाहिए उन्होंने वेटिकन सिटी रोम के भी अपने अनुभव बांटे उन्होंने बताया किस प्रकार युद्ध और अन्य कारणों से परिवार से लोग बिछड़ जाते हैं उन्हें एंक संस्था संभालती है। और उस संस्था में अपनी भारतीय आदिवासी धर्म बहने उनकी देख रेख करती है। उन्होंने कहाआज अनेक देशों में युद्ध और अशांति की स्तिथि है उनकी शांति बहाली के लिए ईश्वर से प्रार्थना का आह्वान किया।इससे पूर्व पल्ली पुरोहित फादर सूसाई ने सभी अतिथियों का स्वागत जब किया। बिशप पीटर खराड़ी ने संत माइकल के पर्व की शुभकामनाएं दी। पल्ली पुरोहित मैथ्यू मारिया सूसई ने सभी का आभार माना।
Post a Comment