अग्री भारत समाचार राकेश लछेटा की रिपोर्ट ।
झकनावदा । पेटलावद एस.डी. एम.सुश्री तनुश्री मीणा के आदेश अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी यादव एवं बीआरसी रेखा गिरी के निर्देशअनुसार ग्राम पंचायत झकनावदा में दिनांक 26 सितंबर को स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत सभी शासकीय शालाओं में चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई ।जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।चित्रकला में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र राठौड एवं पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष फकीरचंद माली एवं ग्राम पंचायत झकनावदा के द्वारा पुरस्कृत किया गया।तत्पश्चात स्वच्छता जागरूकता हेतु नगर में ढोल धमाको के साथ सभी ने हाथ में तख्तियां के साथ नगर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर संकूल प्राचार्य रमेश चौरसिया, नारायण दास बैरागी, राकेश कुमार मग, हेमेंद्र जोशी,प्रतिभा सोलंकी, शैलेंद्र सोलंकी, संदीप पाटीदार, शत्रुघ्न मालवीय, दिनेश बघेल, कैलाश कटारा, मोनु सोलंकी ,पार्वती चौहान, श्रीकांत यादव, शिवानी चौहान, दीपिका माली, सुरेश प्रजापत, अनिल बलुडिंया,रंजना बर्फा, मीरा जामोद,आयुषी जोशी,अमीषा राठौड़,रितिका माली,आरती मिस्त्री,शिवानी राठौड़,सचिव विनोद देवदा उपस्थित रहे । कार्यक्रम प्रभारी द्वारा बताया गया कि स्वच्छता सप्ताह अंतर्गत वाद- विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता , स्वच्छता,सफाई कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधिया की गई।
Post a Comment