अग्री भारत समाचार से एम: हामिद ईज्जी की रिपोर्ट।
आलोट । अर्पित जनकल्याण समिति आलोट के द्वारा शासन के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमें अर्पित जनकल्याण समिति के द्वारा आज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आलोट में छात्र-छात्राओं को किशोर सिंह डोडिया द्वारा स्वच्छता हेतु शपथ दिलवाई गई और परिसर में साफ सफाई करवाई गई एवं उन्हें बताया गया कि स्वच्छता पखवाड़ा एक महत्वपूर्ण पहल है जो हमारे समाज में स्वच्छता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। यह पखवाड़ा हमें स्वच्छता के महत्व को समझने और अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाने के लिए प्रेरित करता है। हम सब को स्वच्छता की शुरुआत अपने घर परिवार एवं मोहल्ले से करना है स्वच्छता पखवाड़ा हमें स्वच्छता के महत्व को समझने और अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाने के लिए प्रेरित करता है। इस उपलक्ष्य पर हर्षिता सांखला के जन्म दिवस पर पौधा रोपण भी किया गया इस उपलक्ष पर कार्यक्रम में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आलोट के प्राचार्य दिलीप पराते,अरुण कुमार,महेंद्र बेले,रवि जांगड़े,योगेश शर्मा,भावना बैरागी,महेश कनेल,जीतेन्द्र डंगढ,लोकेश कश्यप,आनंद वैध,पूनम वासनिक, मुकेश चौहान, छात्र पलक नाथ,नारायण सिंह डोडिया,दिलीप सिंह,वन्दना पांचाल,वर्षा,लोकेन्द्र परमार, आरती आदि उपस्थित थे। जन अभियान परिषद के हेमेंद्र सिंह निगम संदीप सांखला जगदीश जी शर्मा किशोर सिंह डोडिया नारायणी लाल सिंह आदि उपस्थित रहे !
Post a Comment