अग्री भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट ।
मेघनगर। स्थानीय विधायक कार्यालय मेघनगर पर सोमवार को सुबह 10:00 बजे मेघनगर ब्लॉक के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक अति महत्त्वपूर्ण बैठक रखी गई है एवं 11:00 बजे नई मंडी में थांदला ब्लॉक की एवम खवासा ब्लॉक की मीटिंग रखी गई है । जिला कांग्रेस प्रवक्ता अली असगर बोहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 सितंबर को प्रदेश व्यापी किसान न्याय आंदोलन के जिला प्रभारी विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे साथी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश राका, थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीर सिंह भूरिया, झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ विक्रांत भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल जसवंत सिंह भाभर भी उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे । जिसमें विशेष रूप से कांग्रेस पदाधिकारी, कायकर्तागण महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, आईटीसीएल सहित सभी पंच, सरपंच, तड़वी को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना है । मेघनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यामीन शेख थांदला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गेदाल भाई डामोर खवासा के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूरु भाई ने समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील किया के समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावे।
Post a Comment