Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट ।

थांदला। भारतीय पत्रकार संघ एआईजे का विराट पत्रकार सम्मेलन आयोजित हुआ। इस 513 वें आयोजन में 1000 से अधिक प्रतिष्ठित पत्रकार साथी शामिल हुए। इस सारगर्भित आयोजन में पत्रकार जगत के हितार्थ भारतीय पत्रकार संघ ने एक और चिकित्सा संस्थान एसएमएस ;शिव्यांशु मल्टीस्पेलिस्टी हॉस्पिटल वड़ोदरा से एक और एमओयू साइन की घोषणा हुई। एसएमएस हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर मृगांक भावसार ने अपने हॉस्पिटल में एडमिट होने वाले पत्रकार साथियों के लिए 50 प्रतिशत छूट की घोषणा की। इस हॉस्पिटल में 5 सर्वसुविधा युक्त ऑपरेशन थियेटर हैं यहां 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध रहती हैं। इसमें रोबोटिक सर्जरी से ज्वाइंट रिप्लेसमेंट किया जाता हैं। यहां हार्ट सर्जरी और एंजियोप्लास्टी का काम भी सबसे विश्वसनीय तरीके से बेहद कम लागत पर करने की घोषणा की। इसके अलावा हॉस्पिटल में उपलब्ध आईसीयू बेड, सोनोग्राफी, डायलिसिस की बेहतर सुविधा भारी छूट के साथ उपलब्ध कराई जा रही हैं। विदित हो की करीब 27 चिकित्सा संस्थान और शिक्षा संस्थानों से एआईजे के अनुबंध हैं जिनके द्वारा पत्रकार जगत के साथियों को बेहतर और नियमित लाभ प्राप्त होता हैं। इस आयोजन के मुख्य अतिथि गण में सावित्री ठाकुर केंद्रीय मंत्री, मप्र कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया, नवभारत समूह संपादक क्रांति चतुर्वेदी, सुबह सवेरे संपादक हेमंत पाल,सहायक संपादक योगेंद्र जोशी, अग्निपथ संपादक अर्जुन सिंह चंदेल थे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता एआईजे राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन ने की। कार्यक्रम के विशेष अतिथि भाजपा प्रभारी मंत्री हरिनारायण यादव, पूर्व विधायक कलसिंह भूरिया,लक्ष्मी पणदा नपा अध्यक्ष, संगीता विश्वास सोनी,माया सोलंकी, बंटी मिश्रा कैलाश विजयवर्गीय फैंस क्लब, संदीप जैन एआईजे नेशनल चेयरमैन युवा इकाई,,दीपा भारद्वाज चेयरमैन महिला विंग,किशोर दगदी प्रदेश अध्यक्ष,समाजसेवी विनोद बाफना,उमेश चौहान युवा प्रदेश अध्यक्ष, रणजीत ठाकुर राष्ट्रीय सचिव, निलेश भानपुरिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,प्रदेश सचिव, अली असगर बोहरा, युवा इकाई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निलेश भानपुरिया, भारतीय पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष दशरथसिंह कट्ठा, युवा इकाई के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र बरमंडलिया, सुनील डाबी, निसार रंभापुरी, मेघनगर तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रकाश भंडारी, सचिव पकंज बड़ौला, मनीष गिरधाणी, अब्दुल वली पठान, रफीक कुरैशी, फिरोज पठान, इकबाल भाइ,साजिद भाई, आनंद, रश्मि पटेल, शाहनवाज शेख राष्ट्रीय प्रवक्ता आदि मंच पर उपस्थित थे। इस आयोजन में एआईजे राष्ट्रीय संरक्षक क्रांति चतुर्वेदी ने बताया कि ग्रामीण इलाकों के पत्रकार बेहद चुनौती का कार्य करते हैं यह संगठन पिछले 11 वर्षो से लगातार इन सबके साथ देशभर के पत्रकारों के लिए कार्य कर रहा है। यह संगठन सबकी चिंता करता है।  मुख्य अतिथि सावित्री ठाकुर ने पत्रकार साथियों के इतने बड़े आयोजन की हृदय से प्रशंसा कीए उन्होंने अपनी और से पत्रकार जगत के हितार्थ समर्पित भाव को दर्शाया। पत्रकार साथियों की सक्षम कार्यशैली से क्रांति की शक्ति की दिल खोलकर तारीफ की। कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया ने इस ऐतिहासिक आयोजन के विराट स्वरूप पर सुखद आश्चर्य के बारे मे बताया। पत्रकार साथियों के इस आयोजन को झाबुआ जिले में करने पर एआईजे को धन्यवाद दिया। केंद्रीय तथा प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकार साथियों के हित मे खड़े रहने की प्रतिबद्धता पर भूरिया ने अनेक उद्धरण प्रस्तुत किए। अध्यक्ष विक्रम सेन ने इस आयोजन में शामिल हुए सभी सम्मानीय साथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। आयोजक जिला कमेटी अध्यक्ष हरीश राठौड, और थांदला तहसील समकित तलेरा एवं थांदला टीम ने बेहद शानदार आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालक मध्य प्रदेश भारतीय पत्रकार संघ के संयोजक एडवोकेट सलीम सैरानी ने किया व आभार संदीप जैन एआईजे नेशनल चेयरमैन युवा इकाई ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post