Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से मु. शफकत दाऊदी की रिपोर्ट।

नई दिल्ली । ऑल इंडिया एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के हाल में 29 एवं 30 अगस्त को संपन्न हुई, जिसमें देश के कई नेताओं एवं अधिकारियों ने उपस्थित होकर संगठन के सदस्यों की समस्याओं को विभिन्न माध्यमों से हल करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में दूसरे दिन सर्वप्रथम ज्वाइंट सेक्रेटरी प्लांट प्रोटक्शन  मुक्तानंद अग्रवाल के समक्ष संगठन के राष्ट्रीय सचिव  अरविंद भाई पटेल  ने पेस्टिसाइड से संबंधित समस्त समस्याओं को उनके समक्ष रखा श्री अग्रवाल ने सदस्यों की समस्याओं को सुना समझा एवं उन्होंने उपस्थित सदस्यों को बताया कि वे स्वयं इस पद पर अभी 8 दिन पहले ही ज्वाइन हुवे है और इस आपके इन समस्याओं को समझने के लिए मुझे कुछ समय चाहिए जल्द ही इन सब बातों का उचित निराकरण किया जाएगा।  

तत्पश्चात पेस्टिसाइड मैन्यु  फॉर्म्युलेटर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, एग्रोकेम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया, क्रॉप केयर फेडरेशन ऑफ़ इंडिया, क्रॉप लाइफ इंडिया के  पदाधिकारी के रूप में  दीपक शाह, पी जे सुरेश डॉ आरती कुमारी एवं धानुका ग्रुप के चेयरमैन आर जी अग्रवाल उपस्थित हुए एवं व्यापारियों की समस्याओं को समझा। तत्पश्चात फेडरेशन ऑफ़ सीड इंडस्ट्रीज ऑफ़ इंडिया के एवं नेशनल सीड एसोसिएशन के राघवन एवं बी वी पटनायक एवं डॉक्टर दीपंकर पांडे, मासा महाराष्ट्र के अध्यक्ष श्रीरामनाके,साथ-साथ महिको सीड के संजय देशपांडे एवं इंडियन पोटाश लिमिटेड के जीएम यू एन सिंह ने भी संगठन के सदस्यों की समस्याओं को समझा एवं उनके निराकरण का आश्वासन दिया।  दूसरे सत्र में हैदराबाद से राज्यसभा के सांसद जी बाबूराव ने व्यापारियों के आश्वासन दिया कि वह आपकी समस्याओं के लिए   जे पी नड्डा  एवं कृषि मंत्री  शिवराज सिंह चौहान से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करके इन्हें हल करवाने का प्रयास करेंगे ।  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारत सरकार की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी एवं कैट के राष्ट्रीय महासचिव चांदनी चौक नई दिल्ली के सांसद प्रवीण खंडेलवाल  उपस्थित हुवे ।


मुख्य एवं विशेष अतिथियों  स्वागत करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मनमोहन कलन्त्री ने निवेदन किया कि वह उनके संगठन के सदस्य पिछले कई वर्षों से खाद बीज एवं कीटनाशक की अनेक समस्याओं का सामना कर रहे हैं जिनका स्थाई हल किया जाना अनिवार्य है । स्मृति ईरानी  ने अपने उद्बोधन में ऑल इंडिया संगठन के सदस्यों को आश्वासन दिया कि वह आपकी समस्याओं के लिए कृषि विभाग एवं उर्वरक विभाग के अधिकारियों एवं मंत्री जी से मिलकर उनके निराकरण का पूर्ण रूप से प्रयास करेंगे ।

श्रीमती स्मृति ईरानी ने कहा कि देश के किसान के लिए संगठित ताकत आप लोग हैं और आपका मंच नेताओं को तलाशना चाहिए ना कि आपको किसी नेता या अधिकारी के पास जाना चाहिए उसके लिए आवश्यकता इस बात की है कि आपकी सदस्यता प्रमाणित होनी चाहिए इसलिए आप अपने संगठन के सदस्यों की संख्या प्रमाणित करके रखें एवं आपके जो भी मुद्दे हैं उन्हें प्रमाण सहित हमारे सामने लाईये हम जेपी नड्डा जी से जल्द से जल्द आपकी मुलाकात करवा कर इन समस्याओं का स्थाई समाधान करने की पुरजोर प्रयास करेंगे । 

नई दिल्ली के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि लगभग 35 वर्ष पूर्व आदरणीय अटल बिहारी वाजपेई के आह्वान पर व्यापारियों के एक राष्ट्रीय संगठन कैट का गठन किया गया था और हमारा यह मानना है कि सड़क हमारा अंतिम हथियार होना चाहिए उसके पहले जितनी कोशिश हो पूरी करनी चाहिए और कैट ऑल इंडिया एग्रो इनपुट डीलर एसोसिएशन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आपकी समस्याओं के समाधान का पूर्ण रूप से प्रयास करेंगे। इस अवसर पर कैट के राष्ट्रीय महामंत्री शंकर भाई ठक्कर, मुंबई के अविनाश निमोलकर, राजस्थान के मनोज गोयल आदि भी उपस्थित थे।  कार्यक्रम में संगठन की ओर से समस्त उपस्थित अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया एवं उन्हें ज्ञापन के माध्यम से हमारी समस्याओं को विस्तार से बताया गया एवं  पुनः इन्ही मुख्य अतिथियों के माध्यम से हमारी समस्याओं के स्थाई समाधान का प्रयास किया जाएगा ।



 इसी दौरान हमारे संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिर्डी के सांसद  भाऊ साहब वाकचौरे के नेतृत्व में सेक्रेटरी फ़र्टिलाइज़र के साथ मुलाकात करते हुए उन्हें अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया जिसमें टैगिंग एवं FOR का मुद्दा मुख्य रूप से शामिल था।  सेक्रेटरी फर्टिलाइजर ने आश्वासन दिया है कि वह इस बारे में जल्द से जल्द अधिकारियों एवं कंपनी प्रतिनिधियों के साथ बात करके निराकरण का प्रयास करेंगे ।

इस सम्मेलन के दौरान गुजरात में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन संपन्न करने पर गुजरात इकाई का, महाराष्ट्र में मकोका के विरोध में प्रदेश स्तरीय आंदोलन कर उसे वापस लेने पर महाराष्ट्र संगठन का , रायड़ा द्वारा मासिक पत्रिका शुरू करने पर राजस्थान के संगठन का, बिहार में एक्सपायरी मटेरियल वापसी के लिए आदेश जारी करवाने के लिए बिहार संगठन का, एवं उत्तर प्रदेश में पिछले 3 सालों की खरीदी बिक्री के आदेश को रुकवाने के लिए यूपी के संगठन का ऑल इंडिया संगठन की ओर से सम्मान किया गया। इस बैठक में हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, उड़ीसा, बिहार, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक , छत्तीसगढ़,आदि राज्यों के प्रवीण भाई पटेल,अरविंद भाई पटेल, पुरुषोत्तम खंडेलवाल , सत्यनारायण कासट, मानसिंह राजपूत, मधुकर मामडे, सुभाष दरक, प्रमोद शर्मा ,नरेश गोयल, हरमेश सिंह, वीरेंद्र कपूर ,सुरेंद्र सिंह बेरीवाला, आबा साहेब भोकरे, मनमोहन सरावगी, राज रस्सेवट,एम सत्यमूर्ति,एम मोहन, वी वी नागीरेड्डी, बसवराज, एम बालेश , राजेश मलैया, देवेंद्र वर्मा, अतुल त्रिपाठी, अतुल मूंदड़ा, द्वारिका गुप्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय रघुवंशी ने किया एवं आभार प्रदर्शन राकेश आहूजा हिमाचल प्रदेश ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post