Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट


मेघनगर । नगर में ज्ञानतत्व तपोमय चातुर्मास हेतु विराजित पूज्य साध्वीश्री तत्वलताश्रीजी महाराज साहब आदि ठाणा - 4 की शुभ प्रेरणा से  आयोजित 100 दिवसीय सामूहिक भद्रतप आराधना की तीसरी संपदा 22 सितंबर को पूर्ण होगी।उक्त जानकारी देते हुए रजत कावड़िया ने बताया कि, 100 दिवसीय भद्रतप तपआराधना में 10 आराधक इस तपस्या को कर रहे है। इस तपाराधना में 75 उपवास और 25 बियाशना आते है। इसमें कुल 5 संपदा होती है, और हर संपदा में 15 उपवास होते है। आगामी 22 सितंबर को इन सभी आराधकों की शतापूर्वक तीसरी संपदा पूर्ण होने जा रही है। तपस्वियों के समस्त बियाशना की व्यवस्था श्रीसंघ द्वारा की जा रही है। दीपावली के बाद 5वी संपदा पूर्ण होने पर इन तपस्वियों का सामूहिक पारणा का आयोजन होगा। साथ ही कावड़िया ने बताया कि शनिवार को नवयुवक परिषद के परामर्शदाता रमेशभाई धरु, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश छाजेड़, महामंत्री सुधीरजी लोढ़ा, सहित कई राष्ट्रीय पदाधिकारी मध्यप्रदेश में चातुर्मास हेतु विराजित साधु साध्वीजी भगवंत के दर्शन वंदन यात्रा हेतु 2 दिवसीय प्रवास पर है, जिसकी शुरुआत मेघनगर में विराजित पूज्य साध्वीजी श्री तत्वलताजी महाराज साहब आदि ठाणा - 4 के दर्शन वंदन से हो रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post