अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मु. शफकत दाऊदी की रिपोर्ट् ।
बाराबंकी । उत्तर प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने बाराबंकी में कृषि आदान व्यापारियों के विशाल महासम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया है कि किन्ही कारणों से आपके दुकान बंद होने पर किसी प्रकार का चालान या जुर्माना नहीं किया जाएगा बल्कि उचित कारण पूछने हेतु शोकाज नोटिस भी जारी किया जाएगा। साथ ही खाद बीज एवं कीटनाशक के सैंपल फेल होने पर व्यापारि के विरुद्ध कार्रवाई न करते हुए कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए । आपकी इन सभी उचित मांगों को मैं कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखूंगा और इनका समस्याओं का हल करने का पूरा प्रयास करूंगा।
इस अवसर पर आल इंडिया संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय रघुवंशी ने अपने उद्बोधन में बताया कि कृषि ब्यापार में आनलाइन कम्पनियों की वजह से बहुत सी परेशानी आनी चालू हो गयी है तथा ब्यापारियो को प्रताड़ित करने के नये नये नियम आ रहे हैं जिससे निश्चित रूप से ब्यापार प्रभावित हो रहा है इन समस्याओं के खिलाफ उत्तर प्रदेश के हर जनपद स्तर से ऑनलाइन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का बहिष्कार किया जाना अनिवार्य है अन्यथा यह इलेक्ट्रॉनिक एवं कपड़ा बाजार की तरह कृषि व्यवसाय को भी समाप्त कर देंगे।
आल इंडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय रघुवंशी ने बाराबंकी सम्बोधित करते हुवे आश्वासन दिया कि ऑल इंडिया संगठन एवं उत्तर प्रदेश संगठन द्वारा कृषि आदान व्यापारियों के हित में अनेक कार्य किए जा रहे है एवं पिछले 6 साल की उपलब्धियों को बताते हुए रघुवंशी ने बताया कि केंद्र सरकार उर्वरक व्यापारियों का डीलर मार्जिन को 6 से 7% करने पर सहमत होने के संभावना है एवं खाद,बीज एवं कीटनाशक के सेम्पल फेल होने पर सिर्फ और सिर्फ निर्माता कंपनी पर कार्रवाई करने के लिए भी प्रक्रिया जारी है जो कि जल्द ही कानून के रूप में सामने आएगी । उन्होंने जिले के प्रत्येक व्यापारी से संगठन का सदस्य बनने की अपील करते हुए चेतावनी दी कि यदि जिले का संगठन मजबूत नहीं होगा तो आपको भविष्य में पेस्टिसाइड मैनेजमेंट बिल के विरोध में कार्य करने में असुविधा होगी। अतुल त्रिपाठी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ने कृषि आदान व्यापारियों के द्वारा पिछले कई सालों से सामना की जा रही समस्याओं का हल के लिए कृषि राज्य मंत्री औलख के समक्ष रखते हुए बताया कि खाद बीज एवं कीटनाशक के सैंपल फेल होने पर सिर्फ निर्माता कंपनियों को ही मुख्य रूप से पार्टी बनाने की आवश्यकता है और प्रदेश के सभी जिलों में व्यापारी अधिकारियों की मनमानी से परेशान है।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि हरियाणा के संगठन के प्रधान सरदार हरमेश सिंह ने व्यापारियों से आवाहन किया कि किसानों की खेती हमारे खाद बीज एवं कीटनाशक से ही अच्छी होती है और हमें अपने व्यापार के साथ-साथ किसानों का भी भले का ध्यान रखना चाहिए तभी इस देश का उत्थान हो सकता है।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के मंच पर प्रदेश संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुरेश वर्मा, राधेश्याम मसूरहा, जिलाध्यक्ष अनुपम अग्रवाल, रायबरेली के अध्यक्ष संजय शुक्ला, प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष राजकुमार मिश्रा, अंबेडकर के जिला अध्यक्ष राकेश पांडे, कन्नौज के जिला अध्यक्ष अंकुर वर्मा, साथ ही अमेठी, फतेहपुर ,महोबा, बांदा आदि के जिलों के अध्यक्ष भी उपस्थित थे। स्वागत भाषण देते हुए बाराबंकी के जिलाध्यक्ष अनुपम अग्रवाल ने सम्बोधित किया एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि का उत्तर प्रदेश की धरती पर स्वागत करते हुए निवेदन किया कि वह राज्य सरकार एवं ऑल इंडिया संगठन के माध्यम से कृषि आदान व्यापारियों की समस्याओं को हल करवाने का प्रयास करें।
सर्वप्रथम कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं अंत में सभी उपस्थित विशिष्ट जनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर जनपद बाराबंकी के कृषि विभाग के समस्त अधिकारीगण सहित लगभग 1000 से ज्यादा व्यापरी उपस्थित थे।
Post a Comment