Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से जुनैद हुसैन की रिपोर्ट ।


इंदौर  । शहर के टी आई संयोगितागंज के आमंत्रण पर आज मूक बधिर बच्चियों ने थाना संयोगितागंज जाकर पुलिस के साथ बड़े उत्साह से रक्षाबंधन मनाया पुलिस की ओर से बच्चियों को गिफ्ट में पौधे दिये गए. दरअसल पिछले वर्ष रक्षाबंधन पर टी आई  पटेल ने मूकबधिर बच्चों की संस्था आनंद संस्थान जाकर बच्चियों के साथ रक्षाबंधन मनाया था तभी उन्होंने बच्चियों को अगले वर्ष रक्षाबंधन पर थाना आने के लिए आमंत्रित किया था और बच्चियों से खाने के लिए उनकी पसंद भी पूछी थी बच्चियों ने बड़े उत्साह से बताया था कि उन्हें बर्गर पसंद है. एक वर्ष बाद आज थाना प्रभारी के आमंत्रण पर उक्त बच्चियां थाने संयोगितागंज आयीं, टी आई और थाने के स्टॉफ को  स्वयं अपने हाथों बने रक्षा सूत्र बांधकर पुलिस के साथ रक्षाबंधन मनाया . थाने पर  पुलिस ने बच्चियों का उत्साह से स्वागत किया. बच्चियों को गिफ्ट में पौधे दिये.. सभी बच्चियों ने अपने मनपसंद बर्गर का भी  खूब आनंद लिया. आनंद संस्थान के संचालक ज्ञानेंद्र पुरोहित बच्चियों को अपने साथ थाना लेकर आये.  प्रार्थी के थाने आने से लेकर रिपोर्ट लिखे जाने, विवेचना,आरोपी के पकड़े जाने, कोर्ट में चालान पेश करने आदि की कार्रवाई के बारे में टीआई ने बच्चियों को बताया. साथ ही बच्चों ने थाना प्रभारी कक्ष,  रोजनामचा कक्ष,विवेचन कक्ष और लॉकअप का भ्रमण कर अपना ज्ञान बढ़ाया. बच्चियों ने साइन लैंग्वेज में अपनी जिज्ञासा भरे प्रश्न पुलिस से पूछे जिनका जवाब टी आई ने दिये जिनका साइन लैंग्वेज में पुनः अनुवाद ज्ञानेंद्र पुरोहित द्वारा कर बच्चियों की जिज्ञासा शांत की गई. पहली बार थाने पर  रक्षाबंधन मनाने और थाना भ्रमण के बाद बच्चियाँ काफी उत्साहित और आत्मविश्वास से भरी दिखीं.बच्चियों ने बताया अब उनके मन में पुलिस के  सम्मान बढ़ गया है. वहीं पुलिस स्टॉफ भी मुख बधिर बच्चियों के साथ रक्षाबंधन मना कर बहुत खुश दिखा.इन दिनों संयोगितागंज थाने में हर दिन ही बड़ी संख्या में महिलाएँ और स्कूली बच्चीयाँ टी आई और स्टॉफ को राखी बाँधने पहुँच रहीं हैं कल डेली मिरर स्कूल , बंगाली चौराहा की बच्चियों एवं पुलिस परिवार सहायक ग्रुप की महिलाओ  ने संयोगितागंज  थाने पहुंच कर पुलिस के साथ बड़े उत्साह से रक्षाबंधन मनाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post