अग्री भारत समाचार से रफीक खान की रिपोर्ट
सनावद । कथित धर्मगुरु रामगिरी नामक व्यक्ति द्वारा महाराष्ट्र के नासिक जिला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मज़हब ए इस्लाम के पैगंबर नबी हजरत मोहम्मद साहब ( सल्लाहों अलैहि वसल्लम) की शान में गुस्ताखी करते हुए उनके चरित्र के बारे में झूठी और मनगढ़ंत बातें बोलने पर मुस्लिम अंजुमन कमेटी सनावद , शहर के तमाम उलेमा ए दीन और तमाम मुस्लिम समाज ने आक्रोश जताते हुए कठोर से कठोर कार्रवाई और जल्द गिरफ्तारी के लिए महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन माननीय एसडीएम महोदय सौंपा । ज्ञापन के साथ प्रशासन से निवदेन किया गया इस तरह के तमाम बाबाओं को चिन्हित करके भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अंतर्गत तुरन्त करवाई की जाए ताकि आगे कोई भी शख्स इस तरह की गुस्ताखी करने से पहले हज़ार बार सोचे। इस मौके पर अंजुमन कमेटी सदर शेख साकेरिन , शहर काजी हाफ़िज़ अजमल साहब, मुफ्ती शादाब साहब और बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज जन मौजूद रहे,इस मौके पर सनावद थाना प्रभारी भी उपस्थित थे ! ज्ञापन का वाचन एडवोकेट शेरान शेख ने किया।
Post a Comment