अग्री भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंडल की चार ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए रतलाम मंडल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि इन चार ट्रेनों में अस्थाई रूप से सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इससे सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है । 01 अगस्त 2024 से 14 नवंबर 2024 तक इंदौर जंक्शन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12962 इंदौर - मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का लगाया जाएगा। कोच 04 अगस्त 2024 से 17 नवंबर 2024 तक मुंबई सेंट्रल से चलने वाली गाड़ी संख्या 12961 मुंबई सेंट्रल - इंदौर एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। 01 अगस्त 2024 से 14 नवंबर 2024 तक डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर - श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। 03 अगस्त 2024 से 16 नवंबर 2024 तक डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। ट्रेनों की आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन सहित अन्य जानकारियों के लिए कृपया रेल्वे साइड पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
Post a Comment