Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ़ मु. शफ़क़त दाऊदी की रिपोर्ट ।

आलीराजपुर ।   जिले के ग्राम नानपुर सरस्वती शिशु मंदिर के संचालन समिति का पुर्नगठन किया गया है । विद्या भारती मालवा प्रांत समिति के ईकाई द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर के संचालन समिति का प्रांतीय प्रतिनिधि की उपस्थिति में २३,जुलाई मंगलवार को पुनर्गठन किया गया. शांति मंत्र उच्चारण के बाद सर्वप्रथम विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष तरुण वाणी ने समिति के तीन वर्ष के कार्यकाल पर अपना वक्तव्य रखा। साथ ही पुराने समिति को भंग करने की घोषणा कर प्रांतीय प्रतिनिधि से नई समिति गठन करने की अनुशंसा की गई. इस दौरान सर्वसम्मति से स्वामी विवेकानंद विद्यालय के बलिराम बिलोरे, प्रांतीय प्रतिनिधि जवाहर लाल जैन ने सभी के समक्ष नई समिति की घोषणा की। इसमें पुनः तरुण कुमार लीलारामजी वाणी अध्यक्ष,राजेश परसराम राठौड़ उपाध्यक्ष ,देवेंद,(गुड्डू), कन्हैयालाल सोनी सचिव, विजय ओमप्रकाश नागर सह सचिव, विवेकानंद रामेश्वर गुप्ता कोषाध्यक्ष,हितेंद बलदेव माली, कुलदीप धनराज राठौड़ सदस्य, मनोहर लाल रमणलाल वाणी अभिभावक प्रतिनिधि ,स्वामी विवेकानंद विद्यालय आलीराजपुर के बलिराम बिलोरे( प्रधानाचार्य ) सरस्वती शिशु मंदिर के ललिता दीदी चौहान (प्रधाननाचार्य महोदया) विद्यालय परिवार के आचार्य/दीदी उपस्थित थे। सभी पदाधिकारियों को समिति के संरक्षकों के द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.। अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष तरुण लीलाराम वाणी के धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात सभा को भंग किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post