अग्री भारत समाचार से पंकज जैन की रिपोर्ट ।
झाबुआ । युवाओं को खेलों से जोड़ने एवं ग्रीष्म काल का सदुपयोग करने के उद्देश्य से ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2024 जिला पुलिस बल एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय, विकासखंड मुख्यालय एवं थाना क्षेत्र अंतर्गत 20 मई 2024 से 20 जून 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। खेल प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देशानुसार समय-समय पर जिला पुलिस के अधिकारी एवं खेल अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण स्थलों का निरीक्षण कर खिलाड़ियों कउत्साहवर्धन किया जा रहा है। 30 मई 2024 को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रातीतलाई झाबुआ में संचालित हैंडबॉल प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक ने किया। पुलिस कप्तान श्री पद्म विलोचन शुक्ल ने हैंडबॉल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया एवं खिलाड़ियों को भविष्य निर्माण के संबंध में चर्चा की, खिलाड़ियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के माध्यम से स्वयं को स्वस्थ रखा जा सकता है।
Post a Comment