Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से पंकज जैन की रिपोर्ट ।

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत आगामी 4 जून को मतगणना कार्य किया जाना है जिसके तहत पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएस की गणना हेतु नियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना द्वारा माइक्रो ऑब्जर्वर को बताया गया कि सुचारू रूप से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से मतगणना कार्य सम्पन्न कराने में माइक्रो ऑब्जर्वर की महती भूमिका है। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट की गणना के समय सतर्कता पूर्वक कार्य करें, आपके दल में एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो गणना सहायक, और एआरओ को भी सम्मिलित किया गया है जिनकी गतिविधियों पर पैनी नज़र बनाये रखे, संशय की स्थिति में तुरन्त रिटर्निंग अधिकारी को सूचित करें। इसी क्रम में मास्टर ट्रेनर्स के दल के द्वारा माइक्रो ऑब्जर्वर को मतगणना की सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया गया, इसी के साथ फॉर्म 13 सी, 13 ए और 13 बी के क्रमानुसार स्कैन कर, समस्त जानकारी सही पाये जाने पर गणना की श्रेणी मे लिये जाने के सम्बन्ध मे बता कर, पोस्टल बैलेट की गणना को सतर्कता पूर्वक सम्पन्न किये जाने हेतु प्रशिक्षित किया गया । इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रीतिका पाटीदार, मास्टर ट्रेनर्स हरीश कुण्डल, अजय कुशवाह,  एस. के. तिवारी, माइक्रो आब्जर्वर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post