Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

मध्य भारत संपादक अली असगर बोहरा मो 8962728652

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना की तैयारियों के सम्बन्ध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना और पुलिस अधीक्षक श्री पद्‌म विलोचन शुक्ल की अध्यक्षता में मीडिया वर्कशॉप और प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। मीडिया वर्कशॉप में मास्टर ट्रेनर  हरीश कुण्डल द्वारा बताया गया कि अभी तक 5728 पोस्टल बैलेट एवं 561 में से 269 ईटीपीबीएस प्राप्त हो चुके है। संसदीय क्षेत्र रतलाम की आठों विधानसभा के पोस्टल बैलेट की गणना रिटर्निंग अधिकारी के नेतृत्व में होगी। झाबुआ 193 में 21 टेबलो के माध्यम से 17 राउण्ड मे, 194 थांदला मे 19 टेबलो के माध्यम से 16 राउण्ड में और 195 पेटलावद में 21 टेबलों के माध्यम से 15 राउण्ड मे मतगणना की जाएगी। मतगणना दल मे एक गणना पर्यवेक्षक, दो गणना सहायक, एक माइक्रो ऑब्जर्वर एवं एक एआरओ सम्मिलित है। मीडिया सेन्टर पर उपलब्ध सुविधाओ के बारे में संक्षिप्त में बताया गया।  


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा चुकी है, गणना अभिकर्ता एवं निर्वाचन अभिकर्ताओ का ओरिएंटेशन किया जा रहा है, त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है, 360° सीसीटीवी कवरेज किया जाएगा, जैसे ही मतदान शांतिपूर्वक हुआ वैसे ही मतगणना भी निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न होगी। पुलिस अधीक्षक पद्‌म विलोचन शुक्ल द्वारा पार्किंग, यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान, अपर कलेक्टर  एस. एस. मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी. एल. कुर्वे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  सत्यनारायण दर्रो, पत्रकार बंधु एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post