अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मु. शफकत दाऊदी की रिपोर्ट् ।
अलिराजपुर । जिले के कमलेशभाई माली की सुपुत्री नानपुर गांव की नातिन कु.ओमिका कमलेश माली ने जवाहर नवोदय विद्यालय आलीराजपुर में 87.6% अंक लाकर माली समाज एवम शहर का नाम रोशन किया
उनके मामा हेमराज माली नानपुर ने बताया कि ठेलागाड़ी पर जीजाश्री ने सब्जी की दुकान लगाकर बच्ची को पढ़ाया लिखाया, वही भांजी ने 10 वी(HS )..में भी 93.5% अंक लाकर प्रथम स्थान बनाया था। बिटिया की इस उपलब्धि को लेकर अलिराजपुर माली समाज मे खुशी की लहर है। आलीराजपुर माली समाज के अध्यक्ष रतनलाल माली समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम माली , नानपुर समाज के अध्यक्ष गजानंद माली सहित सभी समाज जनों ने बिटिया एवम परिजनों को बधाई देकर बच्ची के उज्वल भविष्य की कामना की है।
Post a Comment