Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मु. शफकत दाऊदी की रिपोर्ट।

अलीराजपुर । जिले की ग्राम पंचायत सेजगांव के पटेल फलिया में ग्राम के पटेल श्री राजेंद्र जमरा की अध्यक्षता में एक बड़ी ग्राम सभा का आयोजन किया गया बैठक में ग्राम के हजारों लोगों ने भाग लिया और सशक्त ग्राम बनाने के लिए नवीन ग्राम सभा का गठन किया गया ओर ग्रामीणजनों द्वारा श्री लाल सिंह चौहान को ग्राम सभा का नवीन अध्यक्ष सर्वसम्मति से एक स्वर में चुना गया ! बैठक में उपस्थित श्री कैलाश जमरा, ब्लॉक समन्वयक (पैसा) द्वारा पैसा अधिनियम में मिले समस्त अधिकारों व प्रावधानों को विस्तार पूर्वक बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को बताया गया और ग्राम सभा को सशक्त बनाने पर भी जोर डाला गया जल, जंगल, जमीन के अलावा जन और जानवर के अधिकारों के बारे में भी बताया गया ! श्री जमरा द्वारा ग्राम सभा से संबंधित जानकारी  बिन्दुवार दी गई । ग्राम सभा माध्यम से आदिवासी समुदायों की संस्कृति रूढ़िवादी परंपराओं और मान्यताओं का संरक्षण करना  स्थानीय छोटे-मोटे विवादित मुद्दों को पारंपरिक ग्राम सभा बैठाकर मामलों का समाधान करने पर जोर डाला गया । पंचायत की विकास योजनाओं का लाभ कैसे लेना है, योजनाओं का क्रियान्वयन कैसे किया जाना हैं और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु ग्राम सभा द्वारा हितग्राही का चयन करना बताया गया ।

आदिवासी समाज में सामाजिक कुरेतिया जैसे दहेज, डीजे तथा दारू पर नियंत्रण करने हेतु जोर डाला गया अन्य कई सारे मुद्दे ओर  जमरा ने अपना अनुभव ग्रामीणों के साथ साझा किया ।बैठक में उपस्थित ग्राम के बीट प्रभारी, डीएस चौहान सहायक उप निरीक्षक थाना नानपुर द्वारा भी ग्राम सभा में भाग लिया ओर बताया कि,  छोटे-मोटे विवादित मामलों को ग्राम सभा द्वारा सुलझाये जाऐ । ग्राम सभा के दौरान ग्राम के सरपंच , सचिव, ग्राम के बीट प्रभारी, ग्राम के पटवारी, वरिष्ठ नागरिक ग्राम के शिक्षक, जागरूक युवा, सामाजिक कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता तथा अन्य कई सारे लोग उपस्थित रहे  ग्राम सभा की जानकारी ग्राम पैसा मोबिलाईजर श्रीमती ममता चौहान ने दी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post