अग्री भारत समाचार से विशेष संवादाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट।
नानपुर । नगर के भाजपा नेता व उपसरपंच जितेन्द्र प्रसाद वाणी के पिता स्व. रमण लाल वाणी (पूर्व सरपंच) के निधन पर उनके शोक संतृप्त परिवार मे अपनी सवेंदनाए व्यक्त करने पहुँचे । गृह निवास पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष परवाल, कुक्षि नगर पालिका अध्यक्ष बहन रेलम चौहान, सांसद प्रतिनिधि, गोविंदा गुप्ता, उपस्थित थे, उसके बाद भाजपा नेता तेजमल माली के पिताजी व माली समाज के मुखिया वरीष्ठ स्व. बुदियाजी माली के निधन व राठौड़ समाज के वयोवृद्ध स्वर्गीय श्री सीताराम राठौड़ के शोक संतृप्त परिवार मे अपनी और से सवेंदना व्यक्त करने पहुँचे। इस अवसर पर स्व रमणलाल वाणी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मंत्री श्री चौहान ने कहा की स्व. वाणी दादा हमारे लिए हमेशा प्रेरणा स्त्रोत रहे है, उनके द्वारा दो बार अयोध्या कारसेवा का स्मरण करते हुए बताया कि दादा इतनी उम्र मे भी बलिदानी जत्थे मे शामिल हुए ।आज उनके जैसे साहस और संघर्ष की वजह से हम सबका सपना राम मंदीर निर्माण के साथ भव्य लोकार्पण का कार्य पुरा होने जा रहा है।
Post a Comment