अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मु.शफकत दाऊदी की रिपोर्ट ।
अलीराजपुर । आलीराजपुर विधान सभा के विधायक नागर सिह चौहान को म. प्र. सरकार मे केबिनेट मंत्री बनाये जाने से नानपुर क्षेत्र की जनता मे अपार उत्साह दिखाई दिया। श्री चौहान के मंत्री बनने के बाद जिले सहित नानपुर मे प्रथम आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया। मंत्री चौहान का काफिला नानपुर की सीमा मे प्रवेश करते ही पूर्व सरपंच समरथ सिह मोर्य ने अपने साथियों के साथ उनका आतिश बाजी कर जोरदार स्वागत किया गया, काफिला आगे बढ़ते ही गाँधी तिराहे पर सरपंच सकरी मोर्य व पूर्व उपसरपंच जितेन्द्र प्रसाद वाणी के नेतृत्व मे सैकड़ो कार्यकर्ता ओ ने आतिश बाजी कर पुष्प माला पहनाकर अभिनंदन किया गया, साथ ही उन्हे ढोल बाजो के साथ उनका काफिला पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल तक जय सियाराम, व वंदे मातरम के जयकारों से गुनजायमान हो गया। मंडल महामंत्री डीम्पु राठौड़ के प्रतिष्ठान पर कैबिनेट मंत्री गए जहा उनका साफ़ा पहनाकर् स्वागत किया गया। पूरे रास्ते मे अनेक सामाजिक संगठनो ,मातृ शक्ति ने उनका स्वागत किया।मुख्य कार्यक्रम स्थल ग्राम पंचायत प्रांगण पर आयोजित कार्यक्रम मे सरपंच सकरी समरथ मोर्य ने पुष्पगुच्च भेटकर स्वागत किया गया।मेहबूब पठान के अगुवाई मे मुस्लिम युवा कमेटी ने स्वागत किया गया। वाणी समाज, गोशाला समिति, राठौड़ समाज, आदिम जाति सहकारी समिति, सेन समाज, ब्राहमण समाज, आदिवासी समाज सहित अनेक सामाजिक व धार्मिक संगठनो ने पुष्प माला पहनकार स्वागत सत्कार किया गया। श्री चौहान ने अभिनंदन समारोह मे कार्यकर्ता व उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा की ये जीत आप सभी की है, मैं चौथी बार विधायक आपके आशीर्वाद से बना हू, मुझ जैसे कार्यकर्ता को पार्टी ने इतना बड़ा पद देकर जो सम्मान दिया उसके लिए शीर्ष नेताओ का आभारी हू। उन्होंने कहा की अभी हमने विधान सभा मे जीत हासिल की है, हमे लोकसभा चुनाव की तैयारी मे जुट कर मोदी जी के नेतृत्व मे दिल्ली मे पुन तीसरी बार सरकार बनानी है, जिससे डबल इंजन की सरकार देश व राज्यो मे विकास की गंगा बहानी है।
हमे पुन अपने अपने क्षेत्रों मे आमजन को मोदी जी द्वारा चलाई गई जन कल्याण कारी योजनाओ का अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहॅुचाना होगा। उन्होंने मोदी जी द्वारा संचालित विश्वकरमा योजना के माध्यम से शिक्षित युवाओ को प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना व्यवसाय स्थापित करना चाहिए। प्रशिक्षण के भी सरकार 15_हजार रुपये देगी। विश्वक्रर्मा योजना युवाओ की तकदीर बदलने वाली योजना है। श्री चौहान ने कहा की नववर्ष मे प्रभु श्रीराम के मन्दिर का लोकार्पण होना है,म प्र सरकार निशुल्क ट्रेन की सेवा दे रही है,आप दर्शन करे व गाव मे भी कार्यक्रम मे सहभागिता करे।उन्होंने सभी के प्रति आभार माना। इस अवसर पर उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमति अंनिता चौहान, प्रदेश कार्य समिति सदस्य किशोर शाह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य इंदर सिह चौहान, सांसद प्रतिनिधि गोविंदा गुप्ता, कांति राठौड़ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व उपसरपंच जितेंन्द्र प्रसाद वाणी ने किया व आभार डॉ रामेश्वर गुप्ता ने माना। कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत नानपुर के पंच गण, कार्यकर्ता अनेक पंचायत के सरपंच ,पंच , जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, सैकड़ो की संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post a Comment