अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मु. शफकत दाऊदी की रिपोर्ट् ।
अलीराजपुर ।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष नागरसिंह चौहान कैबिनेट मंत्री माधोसिंह डावर सांसद गुमान सिंह डामोर ज़िला पंचायत अध्यक्षा अनीता चौहान विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत किशोर शाह की सहमति से तथा भाजपा ज़िलाध्यक्ष संतोष मकु परवाल की अनुशंषा पर मप्र राज्य वक़्फ़ बोर्ड के चैयरमैन मप्र शासन में कैबिनेट मंत्री डॉ.सनवर पटेल द्वारा मो.हुसैन मन्सूरी को ज़िलाध्यक्ष नियुक्त किया गया । साथ ही ज़िला वक़्फ़ कमेटी में समस्त तेहसिलो से चार पदा-धिकारी सहित तिन सदस्य भी बनाए गए । ज़िला वक़्फ़ कमेटी में इन्हें मिला अवसर ज़िला उपाध्यक्ष डॉ.शकील शैख़ ज़िला सचिव शब्बीर अली ज़िला सहसचिव अमजद खाँ मन्सूरी ज़िला कोषाध्यक्ष मो.सलीम कुरैशी ज़िला सदस्य एडवोकेट जोबट कोर्ट इम्तियाज़ खाँन ज़िला सदस्य हाजी इशाक आज़ाद नगर ज़िला सदस्य आमिर उर्फ़ पप्पू छकतला को नियुक्त किया गया । एम.एस.पाकीज़ा की इस नियुक्ति पर भाजपा नैता भदू पचाया, राकेश अग्रवाल, हीरालाल शर्मा, अशोक औझा, दीपक मोदी, मोंटू शाह, नरीन मोरी, देवेन्द्र श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र सोनी, रिंकेश तंवर, रितेश डावर, कांति राठौर समस्त भाजपा पार्षद गण सन्तोष थैपड़िया, राजेन्द्र मोदी, विक्रम सैन, माधौ सिंह कनैश, राजिव शाह, रितेश राठौर, आनंद सोलंकी, बलवंत वाघेला, योगेश सोलंकी सहित ज़िले भर के भाजपा जन-प्रतिनिधि व मोर्चो प्रकोष्ठों के समस्त पदाधिकारीयो द्वारा बधाई दी गई। उक्त जानकारी भाजपा ज़िला मीडिया प्रभारी हितेन्द्र जी शर्मा ने दी ।
Post a Comment