Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से तहसील संवादाता शब्बीर मर्चेंट की रिपोर्ट।

नानपुर। आगामी विधान सभा चुनाव के लिए भाजपा केंद्रीय नेतृव ने मध्य प्रदेश के 39 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। जिसमे आलिराजपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 191से भाजपा के पूर्व विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष नागर सिह की घोषणा के साथ ही पूरे विधानसभा क्षेत्र मे खुशी की लहर है, कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी कर खुशिया मनाई। कुक्षी  विधानसभा से युवा नेता जयदीप पटेल की भी घोषणा होने से कार्यकर्ता ओ मे उत्साह के साथ मिठाईया वितरित की गई। आलीराजपुर से कुक्षी जाते समय नागर सिह चौहान के काफिले का नानपुर मे पूर्व उपसरपंच व भाजपा नेता जितेन्द्र प्रसाद वाणी के नेतृतव मे सैकड़ो कार्यकर्ताओ  ने ढोल बाजे बजाकर व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओ ने खूब आतिशबाजी कर मिठाई खिलाकर कर बधाई देते नजर आये। उपसरपंच वाणी के निवास स्थल पर भाजपा प्रत्याशी नागर सिह चौहान ने कहा की जो विश्वास केंद्रीय चुनाव प्रबंधन समिति ने जताया उसके प्रति  आभार व धन्यवाद ज्ञापित करता हू नानपुर के कार्यकर्ताओ ने जो स्वागत किया उनका भी धन्यवाद देता हू, अब हम सबकी जवाबदारी है की शासन की योजनाओ का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुॅचाकर कर उन्हे भाजपा के प्रति जनमानस को तैयार करना होगा। बुथ लेवल पर बैठकर नामावली मे संशोधन सहित नाम जोड़ने की प्रक्रिया जारी है, उसमे अधिक से अधिक युवाओ के नाम जोड़ने का कार्य सभी कार्यकर्ता को करना है। क्षेत्र का भ्रमण कर आमजन को केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी  योजनाओ के बारे मे बताए। इसके बाद कुक्षी के लिए रवाना हुए। उनके साथ जिला अध्यक्ष संतोष पोरवाल,विधानसभा प्रभारी किशोर शाह,दिलीप चौहान,मोंटु शाह,मंडल अध्यक्ष रिनकेश तवर, दशरथ चंदेल थे। ।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश वाणी, महामंत्री डीम्पू राठौड़, डॉ राय, विवेकानंद गुप्ता, तेजमल माली, राजेश राठौड़, साजन सिंह मौर्य, मुकाम मौर्य, देवेंद्र वाणी, पूर्व उपसरपंच जितेन्द्र प्रसाद वाणी, मुकेश वाणी,राजेश चौहान, सुखराम् मौर्य, समरथ मौर्य, रमेश पंच, सावन मारू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post