अग्री भारत समाचार से मोहम्मद भाई टेलर की रिपोर्ट
जोबट । नगर की बोहरा मस्जिद के प्रांगण मे दाऊदी बोहरा समाज दुवाराआजादी के 77 वा स्वतन्त्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर जनाब अब्बास भाई ने झंडा वंदन किया । जनाब अब्बास भाई ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि सैयदना साहब की मसा अनुसार हम सभी को देश के प्रति वफादार रहकर देश की सेवा में हमेशा तत्पर्य रहना चाहिए । झंडा वंदन के अवसर पर समाज के स्काउट बैंड के साथ आजादी का पर्व मनाया । ईस अवसर पर समाज के वरीसट वाली मुल्ला हुसैन भाई साइकल वाला मुल्ला हुसैन भाई सैफी NKD शाजाउदिन भाई किरना वाले और सभी संस्था के प्रमुख मौजूद रहे छोटे छोटे बच्चो ने भारत माता की जय के नारे लगाए ।
Post a Comment