Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ शफकत हुसैन दाऊदी की रिपोर्ट मो.न.9893790186

The Veterinary Department issued a cautionary advisory for bird flu disease.

अलीराजपुर । उप संचालक पशु पालन विभाग डॉ. एम.एल. परमार ने बताया कौवों एवं पक्षियों की मौत होने तथा एवियन इन्फ्लुएंजा (बर्ड फ्लु) के मद्देनजर जिले में भी सावधानी बरतने की अपील पशु पालन विभाग द्वारा की गई है। डॉ. परमार ने बताया ये बीमारी एक पक्षी से दूसरे पक्षी में दूषित पानी से अथवा संक्रमित पक्षी के मल-मूत्र पंखों आदि के जरिये पुरे झुंड को तेजी से प्रभावित कर सकती है। पशु पालक इस बीमारी की रोकथाम के लिये पक्षियों को बाडे में बंद रखें, अनावश्यक लोगों को पक्षियों के बाडे में प्रवेश नही करने दें। पक्षियों के बाडे में साफ सफाई रखें और पक्षियों का भोजन और पानी रोजना बदलें। नये पक्षी को कम से कम 30 दिन तक स्वस्थ पक्षियों से दूर रखें। पक्षियों पर नजर रखें यदि पक्षि मर रहे हैं, आंखों, गर्दन और सिर के आस पास सूजन है, रिसाव हो रहा है, पंखों, कलगी और टांगो का रंग बदल रहा है, और पक्षी अण्डे कम देने लगे हैं तो यह सब खतरे के संकेत हैं। पक्षियों में अचानक कमजोरी, पंख कम होने या हरकत कम होने पर नजर रखें। पक्षियों में असामान्य बीमारी अथवा मौत की सूचना तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सालय को दें।




Post a Comment

Previous Post Next Post