अग्री भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोट।
मेघनगर । विधायक कार्यालय मेघनगर पर दिनांक 24-08- 2023 को ब्लाक अध्यक्ष रोशन बारिया के द्वारा युवा कोंग्रेस मेघनगर ब्लाक की एक आवश्यक बैठक रखी गयी। जिसमें ब्लाक की कार्यकारिणी का गठन कर युवाओं को पद देकर जिम्मेदारिया दी गयी। जिसमें मुख्य अतिथि थांदला के विधायक विरसिंह भूरिया मौजूद थे । विधायक के हाथो से युवाओं को नियुक्ती पत्र दिये गये। जिसमें ब्लाक उपाध्यक्ष नवलसिंग भूरिया, थॉमस भूरिया,रितेश सिंगाड़िया, संजय भाभर बनाये गये और ब्लाक महासचिव मधुसिंह बारिया, राजू गणावा,शंकर मखोडिया,राकेश भूरिया,राजेश डामोर बनाये गये और ब्लाक के सचिव बनाये गये। इस मोके पर विधानसभा उपाध्यक्ष अरुण ओहारी शहर अध्यक्ष अनसिंह वसुनिया,मुकेश परमार,लखन डामोर,मुकेश डिंडोर,फिलु डामोर आदि युवा सरपंच जामसिंह भूरिया कोंग्रेस के साथी मौजूद थे।
Post a Comment