Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

अग्री भारत समाचार से मनीष जैन की रिपोर्ट ।

नानपुर ।  दाऊदी बोहरा समाज द्वारा भी आजादी की ७७ वी सालगिरह पर समाज के मरकज पर झंडा फहराया गया । समाज के वयोवृद्ध समाजसेवी सज्जादभाई राज ने झंडावंदन किया! इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ मुल्ला कैजारअली दाऊदी, सचिव मुल्ला खुजेमा राज, इकबाल राज, शब्बीर खयदीवाला, यूसुफ लाला, मुल्ला हुजैफा राज, मुर्तजा मर्चेंट, इब्राहिम राज, हमजा मर्चेंट, शब्बीर मर्चेंट इत्यादि उपस्थित थे! राष्ट्रगान के बाद समाज के मीडिया प्रभारी मुल्ला शफकत दाऊदी ने बताया की हमारे अगाध श्रद्धा केंद्र धर्मगुरु साहेब सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहेब अपने हर प्रवचन में फरमाते है की मुल्क की मुख्य धारा से मिलकर चलो, जिस मुल्क में रहो वहा के प्रति वफादार रहो , सभी से आपसी प्रेम और भाईचारे से रहो, ईमानदारी का व्यापार करो । आज बोहरा समाज अपने गुरु के बताए रास्ते पर चलकर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post