अग्री भारत समाचार से कादर शेख की रिपोर्ट
थांदला । मध्यप्रदेश शासन के निर्देशों के पालन में एवं खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 194 थांदला में "विधायक कप" अंतर्गत खेल प्रतियोगिता का आयोजन विधायक वीरसिंह भूरिया की मंशानुसार दिनांक 12 एवं 13 अगस्त को स्थानीय दशहरा मैदान थांदला में आयोजित किया जाएगा, कार्यक्रम के आयोजन प्रभारी सुधीर भाबर ने बताया कि बालक वर्ग में फुटबॉल एवं बालिका वर्ग में कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है, उक्त खेल प्रतियोगिता में कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकता है आयु सीमा का कोई बंधन नहीं हैं, फुटबॉल खेल बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 5100/- नगद पुरस्कार, ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण-पत्र तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 3100/- नगद पुरस्कार, ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण-पत्र व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा, इसी प्रकार कबड्डी खेल बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 3100/- नगद पुरस्कार, ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण-पत्र तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 2100/- नगद पुरस्कार, ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण-पत्र व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा, इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा सोनल जसवंत भाबर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर, किशोर खड़िया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बाबूदादा चौहान, युवक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र बारिया, पार्षदगण वंदना सुधीर भाबर, अखिल जैन, संदीप डामोर तथा सुनील चरपोटा आदि ने विधायक कप में सम्मिलित होने वाली आमंत्रित टीमों को अग्रिम शुभकामनायें दी l
Post a Comment