अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मु.शफकत दाऊदी की रिपोर्ट् ।
आलीराजपुर ।गत वर्ष की भांति इस बार भी आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आम नागरिकों के हृदय में देशभक्ति की भावना जागृत करने हेतु एवं स्वतंत्रता दिवस को उत्सव के रूप में प्रत्येक नागरिक द्वारा मनाए जाने के प्रयोजन से हर घर तिरंगा अभियान 2023 मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत देश के समस्त डाकघरों में तिरंगे झंडो का विक्रय किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में अलीराजपुर जिले के समस्त उपडाकघरों एवं शाखाडाकघरों में रु 25/- की दर से तिरंगे झंडे उपलब्ध है। अतः आमजन से अनुरोध है कि वे अपने निकटतम डाकघरों से संपर्क कर तिरंगा प्राप्त करके अपने अपने घरों में तिरंगा फहराकर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाएं।
Post a Comment