अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मु. शफकत दाऊदी की रिपोर्ट ।
आलीराजपुर । जिले की सबसे बड़ी पंचायत नानपुर मे गत दिनों आलीराजपुर से खंडवा रेल लाओ समिति के सदस्यो ने बैठक कर प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर जनजागरण अभियान की शुरुआत की गई। रेल लाओ समिति के अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल ने बताया की रेल शुरू होने पर यह निवेश की दृष्टि से पसंदीदा क्षेत्र बनेगा। यहाँ निवेश, उद्योग एवं रोजगार के अवसर बढे़ंगे। रेल जनता के लिए सुलभ व सस्ता परिवहन का साधन है। जिससे पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित होगा। रेल लाओ समिति ने पी.एम.ओ. कार्यालय को पत्र लिखकर आलीराजपुर से नानपुर ,कुक्षी, बड़वानी,सिंघाना, खरगोन से खंडवा रेल लाइन की स्वीकृति की मांग की गई। समिति के सदस्य नानु सेठ पंचोली ने नानपुर बैठक मे समिति की कार्ययोजना को विस्तार से बताते हुए कहा की इस रेल लाइन की स्वीकृति प्राप्त होते ही आलीराजपुर जिले का महानगरो से सीधा रेल मार्ग का संपर्क होने से व्यापार के साथ साथ इस क्षेत्र के आदिवासीयो को भी लाभ होगा। इस स्वीकृति से निमाड़ क्षेत्र को भी रेलवे से कैनेक्विटी हो जायेगी। आलीराजपुर से खंडवा के मार्ग के सभी ग्रामीणों की रेल की प्रमुख मांग है। इस अवसर पर राजेश जी राठौर ने बताया की क्षेत्र के आदिवासीयो का लंबे समय से स्वपन है जिसकी लंबे समय से मांग है, रेलमंत्री व म.प्र. चुनाव सहप्रभारी अश्विनी जी से इस संदर्भ मे शीघ् मुलाकात कर मांग पत्र सौपा जायेगा। चुनाव पूर्व मांग नही मानी जाती है तो वृहद आंदोलन किया जायगा। इस अवसर पर रेल लाओ समिति के अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, तरुण कुमार वाणी ,राजेश राठौर्, जीतू राज, मनीष माली, पूर्व उपसरपंच जितेन्द्र प्रसाद वाणी, ,राजेश राठौर,एडवोकेट, शांतिलाल सोमानी , भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला सयोजक मक्कु वाणी, देवेंद्र वाणी, दिनेश वाणी सहित अन्य जन-प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित
हुए ।
Post a Comment