अग्री भारत समाचार से विशेष संवादाता ताहा दाऊदी की रिपोर्ट
नानपुर । खंडवा बड़ौदा स्टेट हाईवे पर विशाल साईं धाम परिसर में स्थित साईं मंदिर की स्थापना एवं गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर्व मनाया गया। तीन दिवसीय इस आयोजन में प्रथम दिन भजन संध्या के साथ साईं लीला का नाट्य मंचन भी किया गया। जिसमें जोबट और अलीराजपुर के साईं भक्त मंडल के सदस्यों ने शानदार भक्ति संगीत के साथ साईं की लीलाओं का वर्णन किया।दुसरे दिन सुबह से ही विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान शाम तक किए गए । गुरु पूर्णिमा के दिन अलसुबह से ही साईं बाबा का अभिषेक पूर्णाहुति के साथ बस स्टैंड स्थित छोटे साईं मंदिर से महाआरती पश्चात साईं पालकी यात्रा निकाली गई। जिसका जगह- जगह श्रद्धालुओं ने स्वागत के साथ दर्शन लाभ लिया। दोपहर 12:00 बड़े साईं मंदिर पर महाआरती के साथ छप्पन भोग का प्रसाद वितरण किया गया दोपहर बाद से ही विशाल भंडारे में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए । जहां पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चौहान, विधायक मुकेश पटेल सहित क्षेत्र के सभी अनेक जनप्रतिनिधि व श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान ही साईं सेवा समिति के सदस्यों ने पौधरोपण भी किया समिति के प्रदीप क्षीरसागर एवं देवेंद्र वाणी शुभम ने बताया कि वर्ष 2016 में गुरु पूर्णिमा के दिन ही साईं बाबा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठित की गई थी। जिसका वार्षिक उत्सव गुरु पूर्णिमा के दिन ही आने से भक्तों का उत्साह दोगुना हो जाता है ।अंत में समिति द्वारा सभी सहयोगी जन और नेत्रदान, रक्तदान, पर्यावरण संवर्धन ,शिक्षा जैसे कार्य में सहभागिता करने वाले व्यक्तियों का सम्मान भी किया । अंत में देर रात को संगीतमय आरती के साथ तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव का समापन किया गया।
Post a Comment