संपादक मोहम्मद आमीन ✍️
भोपाल । मध्य प्रदेश में पहली बार प्रदेश की राजधानी भोपाल शहर में मंसूरी कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मंसूरी समाज की सामाजिक राजनीतिक मसालों पर चर्चा कर इस कॉन्फ्रेंस में अहम भूमिका बनाई जाएगी एवं एकता और मजबूती के साथ अपनी बात को रखा जाएगा इस मंसूरी कान्फ्रेंस में मध्य प्रदेश के सभी जिलों से मंसूरी बिरादरी के लिए काम कर रहे फिक्र मंद साथी इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होकर अपने-अपने जिलों की रहनुमाई करेंगे
इस कांफ्रेंस के अंदर खासकर मंसूरी बिरादरी के राष्ट्रीय नेता एवं पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जावेद इकबाल साहब भी तशरीफ़ ला रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री आर ए उस्मानी के अलावा समाज के कई बड़े नेता बुद्धिजीवी भी मंसूरी कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहेंगे । अपनी एकता का परिचय देते हुए इस कार्यक्रम में जरूर तशरीफ़ लाएं । मसूरी कान्फ्रेंस में सभी जिलों से आए हुए साथियों में से ही दो , दो,आदमी चुनकर एक कमेटी का भी गठन किया जाएगा जो समाज के हितों के लिए काम करेंगे । कार्यक्रम संयोजक नसीम खान मंसूरी राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर माइनिंग डिपार्टमेंट जाहिद मंसूरी रहमान मंसूरी शहवर मंसूरी हाजी जलील मंसूरी हाजी सलीम मन्सूरी इंजीनियर हाजी शकील मंसूरी इंदौर सलीम बाबा मंसूरी इंदौर हाजी गम्मू मंसूरी शकीर मंसूरी बेटमा हारुन मंसूरी पार्षद हाटपिपरिया हाजी अजीज़ मंसूरी देवास हारून मंसूरी हरदा यूनुस मंसूरी बीना गुलजार मंसूरी कुरवाई निज़ाम मंसूरी सिरोज आदिल मंसूरी खड़वा शाकिक मंसूरी बुरहानपुर राजा मंसूरी होशंगाबाद अनीस मंसूरी बेगमगंज नियामत मंसूरी बरेली इदरीस हयात मंसूरी पार्षद बरेली हाजी सगीर मंसूरी सुल्तानपुर अशफ़ाक मंसूरी पार्षद पप्पु मंसूरी पार्षद इदरीस पार्षद आष्टा शफीक मंसूरी रायसेन आसिफ पटेल मंसूरी विदिशा बाबु मंजूरी रतलाम शकील मंसूरी बालाघाट हाजी शुरुर मंसूरी सारणी मुन्ने भाई मंसूरी सिलवानी सलाम उद्दीन मंसूरी उज्जैन शाहिद मंसूरी उज्जैन रफीक मंसूरी सारंगपुर के अलावा सभी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।
Post a Comment