अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मुल्ला शफकत दाऊदी की रिपोर्ट।
अलीराजपुर । कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह से दाऊदी बोहरा समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर बोहरा समाज के आमिल साहब जनाब कोशरअलीभाई जमिल ने कलेक्टर साब का शाल से स्वागत किया। बोहरा समाज के अगाध श्रद्धाकेंद्र धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहेब के निर्देशानुसार समाजजनों द्वारा अपने घरों में वाटर हार्वेस्टिंग तकनीक स्थापित करते हुए जल संरक्षण का कार्य किया जाना है, जिसके लिए तकनीकी सहयोग के लिए कलेक्टर श्री सिंह से प्रतिनिधि मंडल ने आग्रह किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने बोहरा समाज प्रतिनिधि मंडल के आह्वान पर सहयोग की बात कही तथा आगे कलेक्टर ने कहा कि जल संरचना हेतु भी समाजजन आगे आए तो जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। इस अवसर पर बोहरा समाज के सेक्रेट्री शब्बरभाई मोटरवाला, शैख अब्देअलीभाई मोटरवाला, मंसूर मर्चेंट, काईदभाई बादशाह, मुस्तनसिर भाई मर्चेट, मुस्तफाभाई रियाज, एवं मुस्तफा भाई साइकिल वाला उपस्थित थे।
Post a Comment