अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मुल्ला शफकत दाऊदी की रिपोर्ट
आलीराजपुर । 19 जून 2023 सोमवार को अलीराजपुर में स्वर्गीय रूपचंद्र भागीरथ जी टवली का श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपन्न हुआ । स्वर्गीय रूपचंद्र जी टवली की पावन स्मृति में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें परिवार एवं आगंतुक महानुभावों की ओर से लगभग 85 यूनिट से ज्यादा रक्तदान किया गया। परिवार की ओर से मरणोपरांत नेत्रदान करवा कर पीड़ित मानवता की सेवा में अहम आहुति प्रदान की। मृत्यु अटल सत्य है , लेकिन शोक इन पलों में नेत्रदान एवं रक्तदान जैसे साहसिक निर्णय लेकर पीड़ित मानवता की सेवा में योगदान सुनिश्चित करना वंदनीय होकर परिवार बधाई एवं साधुवाद का पात्र है। परिवार की ओर से नगर के अन्य मंदिरों के साथ साथ साथ गायत्री शक्तिपीठ जोबट के लिए भी यथासंभव राशि भेंट की गई । जोबट नगर में निर्माणाधीन गायत्री गोपाल गौशाला को 31000 /- रुपए की राशि सुरेश कुमार टवली एवं परिवार की ओर से भेंट की गई साथ ही रिश्तेदारों की ओर से भी लगभग 144000/-रु. की राशि भी गोशाला के लिए समर्पित की गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अलीराजपुर के किशन लाल राठौड़ ,महेंद्र टवली कमल राठौड़ एवं जोबट के राजेंद्र टवली , रक्तदूत अश्विन नागर ,कपिल राठौर द्वारा भी रक्तदान का महत्व बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई । अनुदान राशि गायत्री गोपाल गौशाला के अध्यक्ष राजेंद्र टवली एवं कोषाध्यक्ष रजनीकांत वाणी द्वारा प्राप्त की गई । गायत्री गोपाल गौशाला परिवार की ओर से आभार व्यक्त करते हुए साधुवाद धन्यवाद प्रेषित किया गया एवं समस्त दानदाताओं के उज्जवल यशस्वी दीर्घायु एवं नीरोग जीवन की मंगल कामना गौ माताजी के श्री चरणों में की गई। कार्यक्रम का संचालन गायत्री गोपाल गौशाला जोबट के ट्रस्टी जगदीश राठौड़ एवं गायत्री शक्तिपीठ अलीराजपुर के श्री संतोष वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
Post a Comment