अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मुल्ला शफकत दाऊदी की रिपोर्ट ।
अलीराजपुर । जिले के नानपुर ग्राम में एकमात्र नदी है जहा से पानी लिया जा सकता है लेकिन गांव वालो की शायद किस्मत ही खराब है जो भी सरपंच बनता बस आश्वासन से 5 साल आराम से गुजारता है गांव की इस नदी पर 20 वर्ष पहले के 2 स्टाप डेम बने है वह भी जर्जर की स्तिथि में है गांव वालो द्वारा नदी पर स्टाप डेम की ऊंचाई बढ़ाने की कई बार मांग की लेकिन वोट की दुनिया में खोट नही पहचान पाते बस वोट देते रहते है लेकिन अब सहन करने की सीमा भी समाप्त हो चुकी प्रदेश की सरकार जगह जगह पानी सहेज ने के बड़े बड़े डेम बना रही लेकिन गांव नानपुर की किस्मत फूटी है है जो कोई देखता जरूर है और सुनता भी है पर काम नही करते यह नदी रेत के दोहन से खाली होकर कंकरीली हो गई इसमें वर्षा का पानी अधिक समय रहता नही सुख जाता है। पूर्व में सभी ने मिलकर तत्कालीन विधायक नागर सिंह चौहान के समय नदी की सफाई कर जल संसद कार्यक्रम तत्कालीन कलेक्टर की उपस्तिथि में किया और समस्या से अवगत भी कराया पर दुर्भाग्य केवल फोटो शेसन तक ही जय जयकार हुई और आज भी विकास की राह जोहती अपने अंदर पानी भरने को आतुर है पर विडंबना देखिए की किसी नेता जनप्रतिनिधि , विधायक और सांसद तो ठीक जिला प्रशासन को भी नहीं पड़ी की नानपुर की इस नदी का उद्धार करे परेशान होकर गांव के कुछ युवा डेम नही तो वोट नहीं मुहिम चला रहे है शायद किसी जनप्रतिनिधि के मन में सहानुभूति जागे और वह भले ही वोट के खातिर इस नदी पर डेम बनाकर नानपुर के गांव वासियों की प्यास बुझाने का कार्य करे और डेम नही तो वोट नहीं मुहिम उग्र रूप धारण करे उसके पहले ही समस्या का निदान करे तो बहुत ही अच्छा संदेश क्षेत्र की जनता में जायेगा।
Post a Comment