अग्री भारत समाचार से विशेस संवादाता डॉ. अज़ीज़ लक्की की रिपोर्ट्स ।
कुक्षी । कुक्षी को जिला बनाने की मांग को लेकर दिनांक: 31 मई 2023 से आंदोलन प्रमुख सोमेश्वर पाटीदार के अनिश्चित कालीन उपवास का आज पाँचवा दिन हो गया है। सोमेश्वर पाटीदार सिर्फ जल ग्रहण कर उपवास पर बैठे है। लगातार लोग उपवास स्थल पर पहुँचकर समर्थन कर रहे। उपवास स्थल पर दाऊदी बोहरा समाज द्वारा कुक्षी जिला बनाओ आंदोलन का समर्थन किया। इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष शेख शब्बर हुसैन जीनवाला, मोहम्मद बोहरा, हुसैन टांडावाला, मुस्तफा मंडी, मुस्तुफा साकिर, हुजैफा इंजी, आबिद बोहरा, अली असगर बोहरा सेफी, यूनुस, मोहम्मद मारवाड़ी (मंडी), हुसैन सिंघाना, अली असगर बर्तन, हुसैन बोहरा, मुस्तफा सेफी, कुतुबुद्दीन बोहरा, अब्बास निसरपुर, हुसैन सैफी, सैफुद्दीन बोहरा, मोईज हल्दीवाला, अलीअसगर, कुतुबुद्दीन मेमुन, मुस्तफा मंडी, मोहम्मद बोहरा निसरपुर, भी उपस्थित होकर समर्थन में आये।
Post a Comment