अग्री भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मुल्ला शफकत दाऊदी की रिपोर्ट ।
अलीराजपुर । जिले के नानपुर ग्राम मे 31 वर्षीय गौ पर्यावरण एवं अध्यात्म चेतना पद यात्रा 31 दिनाक को नगर आगमन को लेकर गोपाल गौशाला मे बैठक रखी गई। नगर में क्रांतिकारी गो भैरव उपासक संत गोपालानन्द सरस्वती गुरुदेव के मार्गदर्शन से 31 वर्षीय गौ _पर्यावरण एवं अध्यात्म चेतना पद यात्रा दिनाक 31 मई बुधवार को नानपुर मे आगमन को लेकर तैयारी पूर्ण की गई । नानपुर के, के बी रोड सेंजगाव तिराहा पर गो कृपा रथ यात्रा का स्वागत वंदन करते हुए कलश यात्रा के साथ नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए। शंकर मंदिर ,बड़ चौक प्रांगण पर गोकृपा कथा का आयोजन किया जावेगा। विश्व की सबसे लंबी एवं ऐतिहासिक 31 वर्षीय गो पर्यावरण एवं अध्यात्म चेतना पदयात्रा का मध्यप्रदेश में प्रवेश होने से ग्रामवासियों दुवरा स्वागत किया जा रहा है साथ हि गोकृपा कथा के माध्यम से गो माता का महत्व बताया जावेगा इस भव्य दिव्य गोकृपा कथा मे आकर पुण्य लाभ लेवे। इस कड़ी नगर के सभी समाज, मोहल्ले एवं गलियों में संपर्क कर सभी नगरवासियों से जगह-जगह बैठक लेकर कलश यात्रा व कथा में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है। कथा का आयोजन सर्व हिन्दू समाज व गोकृपा कथा समिति द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर राजेंद्र टवली जोबट, गोपाल गौशाला अध्यक्ष संतोष वाणी, धनराज राठौर, तरुण वाणी, गजानंद माली, राजेश राठौर, हितेंद माली, मनीष वाणी, राकेश प्रजापत, राठौर समाज अध्यक्षा गायत्री बेन राठौर, अनिता बेन राठौर, शकुंतलाबेन वाणी,लक्ष्मीबेन राठौर मौजूद रहे।
Post a Comment