अग्री भारत समाचार से विशेष संवादाता डॉ. अज़ीज़ लक्की की रिपोर्ट
कुक्षी । नगर परिषद कुक्षी में उपाध्यक्ष पद पर जीत का परचम लहराने में महत्वपूर्ण योगदान प्रत्येक मतदाताओं, समर्पित कार्यकर्ता साथियों एवं कांग्रेस संगठन के पदाधिकारियों और शहरवासियों का रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास जताया और चुनावी मैदान में उतारकर विजयश्री तक पहुँचाने में मार्गदर्शन व सहयोग दिया, उनका दिल की गहराइयों से में आभार व्यक्ति करता हूँ। उपरोक्त विचार नगर परिषद कुक्षी के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष शेख़ शब्बर हुसैन जिनवाला ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि, नगरवासियों एवं वरिष्ठ नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतरकर नगर व क्षेत्र में विकास के पथ पर हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे। शैख शब्बर भाई जिनवाला के उपाध्यक्ष चुने जाने पर कुक्षी के लाडले विधायक सुरेंद्रसिह (हनी) बघेल, हरीश सेन, नानपुर के समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार मु. शफकत दाऊदी, बुरहानी गार्ड्स इंटरनेशनल के मेज़र हुसैन टांडा, मु.कैजार दाऊदी (नानपुर), मोहम्मद हलवाई, मुस्तफा मंडी, मुर्तजा टांडा, मु. हुजैफा राज(नानपुर) अलीअसगर जिनवाला, सहित बोहरा समाजनो और क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं ने जिनवाला को मुबारकबाद देते हुवे क्षेत्र के विकास के लिए सदा प्रयासरत रहने की उम्मीद जताई हे । शब्बर भाई जिनवाला ने इस संवाददाता को बताया कि वे सिर्फ अपने वार्ड ही नहीं सम्पूर्ण कुक्षी शहर को स्वच्छ, स्वस्थ शहर बनाने के लिए दिन रात एक कर देंगे । कीसी भी समस्या के लिए मेरे द्वार शहरवासियों के लिए सदा खुले रहेंगे।
Post a Comment