Breaking News
Loading...
Agri Bharat Samachar -  Indore, Jhabua and MP Hindi News

ग्रि भारत समाचार से ब्यूरो चीफ मु. शफकत दाऊदी की रिपोर्ट।

अलीराजपुर । अखिल भारतीय वाणी समाज का शपथ विधि समारोह सिदेश्वर महादेव मंदिर उंडारी में संपन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अखिल भारतीय वाणी समाज के अध्यक्ष योगेन्द्र वाणी एडवोकेट ने की । सर्व प्रथम नवनिर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष मनोहरलाल(बालकृष्ण) वाणी को श्री नरेंद्र वाणी(एडवोकेट) द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई,विगत दिनों समाज की प्रत्येक इकाई का चुनाव अपने अपने नगर में संपन्न हुआ था, तदपश्चात् अखिल भारतीय वाणी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव आनलाइन पद्धति से संपन्न हुआ, जिसमे विभिन्न नगरों में निवासरत समाज जनो ने वोट डाले जिसमे श्री मनोहरलाल वाणी नानपुर सर्वाधिक मतो से निर्वाचित हुऐ। वाणी द्वारा अपनी कार्यकारणी का गठन की घोषणा की गई । इस कार्यकारणी में इंदौर से जगदीश वाणी, जोबट के संजय वाणी को उपाध्यक्ष, नानपुर के वीरेंद्र वाणी को सचिव, आलीराजपुर से गोपाल वाणी कोषाध्यक्ष , मुकेश वाणी, धनराज वाणी, जितेंद्र वाणी , राहुल देशला को मीडिया प्रभारी का दायित्व के साथ 31व्यक्तियों की जंबो कार्यकारणी बनाई गई। उक्त कार्यक्रम में निर्वतमान अध्यक्ष  योगेन्द्र वाणी का बिदाई समारोह भी गरिमामय तरीके से संपन्न हुआ।  वाणी का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति के द्वारा  दीप प्रज्वलित कर गायत्री मंत्र के साथ प्रारंभ हुआ, मां सरस्वती का आह्वान श्रीमति कविता वाणी,ज्योति वाणी द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। अखिल भारतीय वाणी समाज की जंबो कार्यकारणी का कार्यक्रम शपथविधि सैकड़ों की संख्या में  समाजजनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ,साथ ही विभिन्न नगर इकाइयों के अध्यक्ष व कार्यकारणी  सदस्यों का शपथ विधि भी संपन्न हुआ।

समस्त नगर इकाई नवनिर्वाचित अध्यक्ष व कार्यकारणी सदस्यों का स्वागत तिलक लगाकर पुष्प माला व साफा बांधकर   किया गया ,इस अवसर पर  कार्यक्रम के अध्यक्ष व पूर्व अखिल भारतीय वाणी समाज के अध्यक्ष योगेंद्र वाणी द्वारा विगत पांच वर्षो में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए ,नवीन कार्यकारणी को शेष रहे कार्यों को को पूर्ण करने की बात कही ,समाज की कुरीतियों को दूर कर समग्र समाज का  विकास करने की बात रखी। नव नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोहर लाल वाणी ने कहा पूर्व अध्यक्षो के अनुभवों से मुझे बहुत कुछ सीखने मिला है, मैने 60 साल के जीवन काल में समाज के पिछड़े पन से आज तक हुऐ  समाजिक  परिवर्तन  को नजदीक से देखा है,इसलिए मैं समाज के अध्यक्ष पद रहते हुए  नवाचार के माध्यम से समाज को गति प्रदान करुंगा।  वाणी ने कहा की समाज के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं। समाज में व्याप्त कुरुतियो को समाज जन के सहयोग से निजात दिलाने का भरसक प्रयास किया जाएगा। समाज में जन्म से लेकर मृत्यु तक के संस्कारों को लिपिबद्ध किया जायगा जिससे आने वाली पीढ़ी को प्रत्येक कार्यक्रम के बारे में जानकारी हो। समाज में सामुहिक विवाह के साथ युवक युवती परिचय सम्मेलन को लेकर प्रयास किए जाएंगे। विवाह में समय पर लग्न न लगाने पर कठोर कार्यवाही करने के संकेत दिए। कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से निर्वाचित नगर समिति के अध्यक्ष ने भी अपने उद्बबोधन में  कर्तव्यपथ पर चलते हुऐ समाज विस्तार व विकृतियों को दूर करने की बात कही,जोबट वाणी समाज के अध्यक्ष भूरालाल वाणी ने जोबट इकाई द्वारा सामाजिक कोष स्थापना के नए तरीके व जोबट समाज द्वारा किए जा रहे प्रयास बतलाए।कार्यक्रम में नानपुर, जोबट,इंदौर,निवाली,पानसेमल,सूरत, आम्बुआ भाभरा,कुक्षी, डही,छकतला से समाज जन उपस्थित हुऐ,कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय वाणी समाज के  उपाध्यक्ष संजय वाणी, जोबट सचिव हरिओम वाणी  व आभार केन्द्रीय सचिव वीरेंद्र नानपुर द्वारा माना गया। बाबा भोलेनाथ की महाआरती व सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post