सपादक मोहम्मद अमीन✍️
धार । शहर के युवा सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकार आजम राही को प्रतिष्ठित अखबार दैनीक अग्रि भारत समाचार पत्र की ओर से इंदौर में कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया गया। आजम राही द्वारा लगातार समाज के सभी वर्गों के शोषित ओर पिछड़ो की समय समय पर मदद की जाती रही है एवं अपनी धारदार लेखनी के धनी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का वे पूरी कर्तव्य से पालन करते हुए साथ ही सामाजिक धार्मिक क्षेत्रों में भी वर्षों से अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं समाज में हो रहे भ्रष्टाचार अत्याचार और अन्याय के खिलाफ अपनी कलम के माध्यम से आवाज उठाते आ रहे हैं और वे आज अपनी कलम के दम पर ही पूरे जिले प्रदेश में पहचाने जाते हैं उनकी इसी मेहनत और लगन को देखते हुवे दैनिक अग्री भारत समाचार द्वारा कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया गया और उनके ऊजवाल भविष्य की कामना की गई। सम्मान समारोह में दैनिक अग्री भारत समाचार के संपादक आमीन मंसूरी, पंडित दीपकजी, पत्रकार जावेद भाई, फरहान कापड़िया, वसीम शेख उपस्थित रहे आजम राही द्वारा आमीन मंसूरी उनके साथियों का आभार व्यक्त किया गया। राही की इस उपलब्धि पर ईष्ट मित्रो शहर के गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने उन्हें बधाई दी है।
Post a Comment