अग्री भारत समाचार से अली अकबर चल्लावाला की रिपोर्ट
मेघनगर । थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरी विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को थांदला ब्लॉक के ग्राम परवलिया में विकास यात्रा के दौरान स्कूली छात्रो को भी विकास यात्रा मे ले जाया गया जबकि आने वाले माह में बोर्ड की वार्षिक परीक्षा है । जो की संपूर्ण मध्यप्रदेश में होना है और यह समय बच्चों की पढ़ाई का होता है विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा सीधे तौर पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है और उनका भविष्य बर्बाद करने में लगी हुई है। पूरे मामले को लेकर विधायक जिला कलेक्टर को एक पत्र भी लिखा है विधायक वीर सिंह भूरिया ने कहा की जो विकास यात्रा निकाली जा रही है वह सिर्फ दिखावा ही है क्योकि ग्रामीण क्षेत्रो मे विकास के नाम पर कोई भी कार्य नही हुए हैं और जो भी कार्य हुए हैं वहा काँग्रेस सरकार द्वारा किए गए थे। जबकि अभी पंचायत चुनाव को दस महीने होने को आए है लेकिन पंचायतों में खातों में काम के लिये पैसा ही है जिससे पंचायतों के विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं सरकार समय रहते नही जागी तो काँग्रेस इस मुद्दे को लेकर उग्र आंदोलन करेगी उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई ।
Post a Comment